ETV Bharat / state

बिजली कड़कने से बंद हो गए हजारों स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं ने लगाया संगीन आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:09 AM IST

यूपी में बिजली कड़कने से हजारों स्मार्ट मीटर बंद (Electric smart meters stop working due to lightning) हो गए. उपभोक्ताओं का आरोप है कि इन स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता बेहद खराब है.

Etv Bharat
Electric smart meters stop working in UP बिजली कड़कने से बंद हो गए हजारों स्मार्ट मीटर बिजली कड़कने से हजारों स्मार्ट मीटर बंद एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड Energy Efficiency Services Limited

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited) की तरफ से लगाए गए लगभग 12 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. आसमान में बिजली कड़की और हजारों की संख्या में स्मार्ट मीटर्स ने काम करना बंद कर दिया. अब कहने को तो स्मार्ट मीटर है, लेकिन आकाशीय बिजली की कडकने से बंद हो जाता है. अगर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए हाई वोल्टेज डिस्चार्ज टेस्ट, जिसमें सीबीआईपी 325 के तहत 35 केवी स्पार्क टेस्ट इंस्पेक्शन के समय किया गया होता तो आकाशीय बिजली कडकने से हजारों की संख्या में स्मार्ट मीटर बंद नहीं होते.

बिजली कड़कने से बंद हुए स्मार्ट मीटर पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा अभी कोई भूला नहीं होगा. कुछ साल पहले जन्माष्टमी पर लाखों उपभोक्ताओं की बत्ती गुल हो गई थी. इसके बाद स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायतें मिलीं. इसके बाद भार जंपिंग का मामला सामने आया. एसटीएफ जांच हुई. अब बिजली कड़की, तो बड़ी संख्या में स्मार्ट मीटर की बत्ती गुल हो गई. वास्तव में यह स्मार्ट मीटर नहीं हैं. यह स्मार्ट मीटर के नाम पर घटिया मीटर है. इन सब के बावजूद एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड का न तो अभी तक एग्रीमेंट खारिज किया गया और न ही उसे ब्लैक लिस्ट किया गया, जो अपने आप में बड़ा सवाल है.

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत काम करने वाली यह कंपनी प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अभिशाप साबित हो रही है, लेकिन कोई भी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है. उनका कहना है कि उपभोक्ता परिषद ने साल 2019-2020 में ही कह दिया था कि स्मार्ट मीटर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनेगा और आज वही हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसके एग्रीमेंट को कैंसिल किया जाए. कंपनी को तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाए. जो भी अधिकारी इसकी पैरोकारी करते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए.

बता दें कि दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के दौरान तेजी से बिजली कड़की थी और लखनऊ के विभिन्न इलाकों में हजारों स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई. इससे उन्हें काफी संकट झेलना पड़ा. उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि विभाग की गलती का खामियाजा उपभोक्ताओं को क्यों भुगतना पड़ रहा है. क्यों इतनी घटिया किस्म के स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार, सीएम योगी के तोहफे से गदगद होंगे बेरोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.