ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- सपा के साथ हैं OBC नेता, हमारे साथ हैं वोटर्स

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:36 PM IST

सूबे के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
सूबे के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ है, क्योंकि हमने बिना भेदभाव के विकास किया है. यही कारण है कि आगे भी ओबीसी समाज हमारे साथ ही रहेगा.

लखनऊ: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ है, क्योंकि हमने बिना भेदभाव के विकास किया है. यही कारण है कि आगे भी ओबीसी समाज हमारे साथ ही रहेगा. वहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के साथ ओबीसी नेता जा रहे हैं, लेकिन उनके पास वोट नहीं है. खैर, काम बोलता है और हमने केवल विकास कार्यों पर जोर दिया है. इसलिए अबकी हम 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं.

सूबे में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में सभी दलों के नेता क्षेत्रवार दौरे कर जनसंपर्क में लगे हैं और खासकर बात अगर अखिलेश यादव की करें तो उनकी सक्रियता अन्य नेताओं की तुलना में कहीं अधिक दिख रही है. वहीं, आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दलों में ओबीसी मतदाताओं को रिझाने की होड़ मची है. चाहे समाजवादी पार्टी हो या भाजपा दोनों ही इस वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए भाजपा ने खास रणनीति भी बनाई है.

इसे भी पढ़ें - संघ प्रमुख के अयोध्या दौरे के ये हैं सियासी मायने, पहली बार UP में हो रहा ये कार्यक्रम

इधर, ओबीसी वोट बैंक की लड़ाई का जमीनी असर भी दिखने लगा है. भाजपा बीते 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ओबीसी की अलग-अलग जातियों का सम्मेलन कर रही है, जिसकी शुरुआत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से की है. इस सिलसिले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम केवल विकास की बात करते हैं. जाति-धर्म से ऊपर उठकर हमने हर वर्ग के लिए काम किया है और जनता इसे देख रही है.

वहीं, अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मौर्य ने कहा कि जब काम करना था तो किए नहीं और अब नेताओं को जोड़ जीत के ख्वाब देख रहे हैं. खैर, जो भी हो ओबीसी वोट बैंक हमारे साथ है और हमारे साथ ही रहेगा. अखिलेश यादव के साथ जो ओबीसी नेता जा रहे हैं, उनके पास वोट बैंक नहीं है.

Last Updated :Oct 18, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.