ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, अगले कुछ वर्षों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:24 PM IST

Etv bharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, अगले कुछ वर्षों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. उन्होंने वैश्विक स्तर पर बढ़ी पीएम की प्रतिष्ठा की भी जमकर तारीफ की.

लखनऊ : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार की शाम लखनऊ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा वैश्विक फलक पर बहुत अधिक बढ़ चुकी है. दुनिया भर के नेताओं से जो बातचीत होती है उसमें यही निष्कर्ष निकल कर आता है कि नरेंद्र मोदी अब दुनिया भर में भारत का एक ब्रांड बन चुके हैं. इसकी वजह से देश में न केवल आयात- निर्यात व निवेश बढ़ रहा है बल्कि अगले कुछ सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी होगा.

महानगर जन कल्याण समिति की ओर से सेक्टर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा यह विचार था कि मैं आरडबल्यू के लोगों से मिलूं. मैंने कहा था कि इसलिए इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं लगाया गया है. इस बार छोटे कार्यक्रम हैं. अनऔपचारिक बातें की जाएंगी. आप सब से विकास के सुझाव लिए जाएंगे.जितना बन सकता है वह किया जाए.

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सच है कि आप लोगों ने चुनकर भेजा है. व्यस्तता अधिक है. समय निकालना बड़ी चुनौती है. इस बार मैं व्यक्तिगत विमान की जगह नियमित फ्लाइट से आया हूं. राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा था कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा बढ़ी है. लोगों के भीतर भरोसे का भाव बढ़ा है. निवेश, निर्यात और आयात बढ़ा है. पहले हम दुनिया में नौवें या 10 वें स्थान पर थे. आज हम टॉप 5 में आ गए हैं. अर्थशास्त्री ने कहा कि हम बहुत जल्द ही तीसरे नंबर पर होंगे.


इस मौके पर डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि कोविड काल में चिकित्सा तंत्र ने बेहतरीन काम किया. छोटे-छोटे क्षेत्रों में काम कर रहे डाक्टरों की सुरक्षा पर भी प्रयास करने होंगे. हर मौत डॉक्टर की लापरवाही से नहीं होती है. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना का सामना जिस तरह से भारत ने किया है उसकी तारीफ who ने की है. आज संसाधन बहुत ज्यादा हैं. अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय के वीसी संजीव मिश्र ने सरकार की तारीफ की. डॉ आशुतोष निरंजन बच्चो के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की मांग की है. डॉ. वंदना, डॉ. बीरबल साहनी, पुरा वनस्पति संस्थान के निदेशक ने अपनी बात रखी. पूर्व पार्षद सविता सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा बेहतर हुई है. सुधीर केसरवानी ने डिफेन्स उत्पादों को लेकर समस्या हो रही है.

इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा औऱ विधायक आशुतोष टंडन, एमएलसी मुकेश शर्मा और विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Mainpuri By-Election 2022, सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.