ETV Bharat / state

लखनऊ: दहेज के लिए बहू को पीट-पीटकर किया अधमरा, पुलिस की मदद से पहुंची मायके

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:02 PM IST

दहेज के लिए बहू को पीट-पीटकर किया अधमरा.
दहेज के लिए बहू को पीट-पीटकर किया अधमरा.

यूपी की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में रहने वाली उर्मिला सिंह की बेटी को दहेज न देने पर ससुराल वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. ससुराल में कैद बेटी ने किसी तरीके से पूरी जानकारी अपनी सहेलियों को दी, जिनसे परिजनों को इसकी जानकारी मिली. परिजनों ने पुलिस की मदद से बेटी को बुधवार सुबह लखनऊ बुला लिया है.

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा इलाके में रहने वाली उर्मिला सिंह की बेटी को दहेज न देने पर ससुराल वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. ससुराल में कैद बेटी ने किसी तरीके से पूरी जानकारी अपनी सहेलियों को दी, जिसके बाद यह बात घर वालों को पता लगी. लॉकडाउन के चलते परिजन बेटी की ससुराल जौनपुर नहीं पहुंच पा रहे थे, जिसके बाद मीनाक्षी के परिवार वाले मंगलवार को थाना तालकटोरा पहुंचे. तालकटोरा पुलिस की मदद से घटना की जानकारी एसपी जौनपुर को दी गई. एसपी जौनपुर के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करा कर मुकदमा दर्ज कराया है.

तालकटोरा इलाके में रहने वाली उर्मिला सिंह की बेटी की शादी करीब 4 साल पहले जौनपुर स्थित बदलापुर में रहने वाले सुनील सिंह से हुई थी. मीनाक्षी ने बताया कि मेरी सास और मेरे पति ने किसी न किसी बहाने दहेज को लेकर मुझको पीटा. शादी के दूसरे दिन से ही मुझे ताने दिए जाने लगे थे. मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ये लोग मेरे साथ ऐसा करेंगे. मेरे पति पहले प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे अब खेती कर रहे हैं. इन लोगों को लगता था कि मैंने बीएड, टीईटी किया है तो कमा कर खिलाएगी. मेरे एक साल का बेटा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: तेंदुआ के दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल

पीड़िता के भाई ने बताया कि जब मुझे मेरी बहन के बारे में पता लगा तो मैं अपनी मम्मी के साथ थाना तालकटोरा पहुंचा. इंस्पेक्टर ने एप्लीकेशन लिखने को कहा और तुरंत ही एसपी जौनपुर के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कराया. साथ ही उन्होंने कार्रवाई का पूरा आश्वासन भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.