ETV Bharat / state

कारोबारी बताकर Matrimonial Website पर युवती से किया संपर्क, फिर शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:44 PM IST

मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए शादी की बात तय होने के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू कर दिया. इसी दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बना लिए. बाद में युवती से बात करना बंद कर दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक युवक मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए युवती से संपर्क किया. फिर बातों-बातों में दोस्ती करके उसे मिलने के लिए बुलाया. जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवक ने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया. युवती ने इस पर लखनऊ के इंदिरानगर में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक के गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित युवती पेशे से वकील है और सुल्तानपुर की रहने वाली है.

युवती का आरोप है कि उसकी औऱ युवक की मुलाकात मैट्रीमोनल साइठ के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दुसरे को पसन्द कर शादी करने का फैसला किया था. इसी दौरान शादी का वादा करके उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर शादी का हवाला देकर चुप करा दिया और बाद में उससे बात करनी बन्द कर दी. जिसके बाद युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता सुल्तानपुर की रहने वाली है अधिवक्ता मौजूदा समय मे इंदिरानगर में रहती है. कुछ माह पहले साइट पर उनकी जान-पहचान शिवनगर खदरा निवासी मिठाई दुकानदार शुभांकर सिंह से हुई थी. दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो गए और घर आने जाने लगे. 15 अक्टूबर की दोपहर आरोपी घर पहुंचा और दुराचार किया. विरोध पर शादी का हवाला देते हुए शांत करा दिया और अयोध्या व नैनीताल घुमाने ले गया.

सात फरवरी को अचानक शुभांकर ने पीड़िता को मोबाइल नंबर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया. काफी कोशिश के बाद भी संपर्क न होने पर पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया था. डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि इंदिरानगर में रहने वाली अधिवक्ता से मिठाई दुकानदार ने मेट्रीमोनियल साइट पर शादी की बात तय की. फिर झांसा देकर दुराचार किया. पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में आरोपी शुभांकर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में एक दीवार को लेकर भिड़े भाजपा-सपा नेता, 2003 में हो चुके हैं दंगे, कई दिन शहर में रहा था तनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.