ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेसी नेता ने योगी पर जमकर साधा निशाना, कहा- इस सरकार में बढ़ रहे अपराध

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:45 PM IST

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस नेता दिलप्रीत सिंह.

राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में हुए गोलीकांड पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता दिलप्रीत सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेसी नेता ने कहा कि इस सरकार में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार का इस पर नियंत्रण नहीं है.

लखनऊ: कांग्रेस के कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का किसी भी मामले में किसी पर भी नियंत्रण नहीं है. चाहे वह अपराध हो, पुलिस हो या फिर प्रशासन.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस नेता दिलप्रीत सिंह.

कांग्रेस नेता दिलप्रीत सिंह ने राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में हुए गोलीकांड में एक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर नाराजगी जताई. कांग्रेसी नेता ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या हो रही है, लूट हो रही है, महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं. लखनऊ शहर में एक आम नागरिक पूड़ी-सब्जी बेचने वाले हमारे युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता को गोली मार दी जाती है.

पढ़ें- लखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों को मिली मंजूरी


यूपी सरकार का न लोगों पर नियंत्रण है, न अपराधी पर नियंत्रण है, न प्रशासन पर नियंत्रण है और न ही पुलिस पर. उन्होंने कहा सीएम योगी बताएं कि आखिर कब तक इन चीजों पर सरकार नियंत्रण कर पाएगी. महिलाएं घर से निकलने में डर रही हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है. आखिर कब तक हम सबको यह झेलना पड़ेगा.

Intro:कांग्रेस नेता ने योगी पर साधा निशाना, कहा आखिर कब तक हमको ये सब झेलना पड़ेगा

लखनऊ। कांग्रेस के कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा उनका कहना है कि योगी का किसी भी मामले में किसी पर भी नियंत्रण नहीं है। चाहे वह अपराध हो, पुलिस हो या फिर प्रशासन। आखिर यह सब हमको कब तक झेलना पड़ेगा। योगी जी हमें यह बताएं।


Body:दरअसल, कांग्रेस नेता दिलप्रीत सिंह ने योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में हुए गोलीकांड में एक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर नाराजगी जताई है। कांग्रेसी नेता का कहना है कि दिनदहाड़े हत्या हो रही है। लूट हो रही है। महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं। लखनऊ शहर में एक आम नागरिक पूड़ी सब्जी बेचने वाले हमारे युवा कांग्रेस के साथी को गोली मार दी जाती है। अपराधी अपराध कर रहे हैं और योगी का न लोगों पर नियंत्रण है, न क्रिमिनल्स पर नियंत्रण है, न प्रशासन पर नियंत्रण है और न ही पुलिस पर। मैं सीएम योगी से सीधा सवाल पूछता हूं कि आखिर कब तक इन चीजों पर सरकार नियंत्रण कर पाएगी। महिलाएं घर से निकलने में डर रही हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है। आखिर कब तक हम सबको यह झेलना पड़ेगा।


Conclusion:बता दें कि दिलप्रीत सिंह कांग्रेस के युवा नेता हैं और पहली बार लखनऊ की कैंट जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने उन पर दांव लगाया है। ऐसे में सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले किसी भी मुद्दे को वह खाली नहीं जाने देना चाहते हैं।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.