ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने पेंशनधारकों के खाते में भेजे 1311 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:12 PM IST

सीएम योगी ने पेंशनधारकों के खाते में भेजे 1311 करोड़ रुपये.
सीएम योगी ने पेंशनधारकों के खाते में भेजे 1311 करोड़ रुपये.

सीएम योगी ने पेंशनधारकों के खाते में 1311 करोड़ रुपये भेजे हैं. सीएम ने बुधवार को वृद्धावस्था पेंशन योजना के 49 लाख 87 हजार 54 लाभार्थियों के खाते में 748 करोड़ छह लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सामाजिक पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन की 1311.05 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की है. यह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह के लिए है. इसमें 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को पैसे भेजे गए हैं.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पेंशन धनराशि लाभार्थियों को उनके सामान्य भरण-पोषण के लिए दी जा रही है. यह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का एक भाग और शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का एक हिस्सा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति के सामने भोजन का संकट न आए. इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उनके तत्काल राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाएं. अप्रैल से प्रत्येक माह में दो बार पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

इलाज के लिए एक हजार रुपये
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले, यदि किसी परिस्थितिवश किसी व्यक्ति के पास कोई भी स्वास्थ्य योजना का कार्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में उसे उपचार के लिए एक हजार रुपये की राशि ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से उपलब्ध कराने की व्यवस्था है.

अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि दुर्भाग्य से किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्राम प्रधान निधि अथवा नगर निकाय निधि से पांच हजार रुपये की व्यवस्था करके अंतिम संस्कार संपन्न कराएं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रयागराज, अयोध्या, फतेहपुर, ललितपुर, देवरिया, वाराणसी तथा चित्रकूट के पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया.

गौरतलब है कि इससे पूर्व इन्हीं पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों को प्रथम त्रैमास (अप्रैल, मई-जून) की किस्त एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 1000 रुपये अतिरिक्त देय के रूप में कुल 2173 करोड़ 31 लाख रुपये का हस्तांतरण किया गया है. पेंशन लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही धनराशि को सम्मिलित करते हुए कुल 86 लाख 95 हजार 87 लाभार्थियों को अब तक कुल 3484 करोड़ 39 लाख रुपये की पेंशन धनराशि वितरित की गई है.

वहीं वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग जन पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को द्वितीय त्रैमास में 1500 रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 7,500 की धनराशि हस्तांतरित की गई. इस प्रकार वृद्धावस्था निराश्रित महिला तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में प्रथम व द्वितीय त्रैमास में अब तक कुल चार हजार रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में अब तक 15 हजार रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है.

बुधवार को वृद्धावस्था पेंशन योजना के 49 लाख 87 हजार 54 लाभार्थियों के खाते में 748 करोड़ छह लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया. निराश्रित महिला पेंशन की 26 लाख छह हजार 213 लाभार्थियों के खाते में 390 करोड़ 93 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया. दिव्यांगजन पेंशन के 10 लाख 90 हजार 436 लाभार्थियों के खाते में 163 करोड़ 57 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया. कुष्ठावस्था पेंशन के अंतर्गत 11 हजार 324 लाभार्थियों के खाते में आठ करोड़ 49 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.