ETV Bharat / state

एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:00 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बेहतर संसाधन और अनुभव हैं. इसका प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए.

etv
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : सूबे की राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह से कमान संभाल ली है. पहले उन्होंने लखनऊ की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और उसके बाद कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने निकल पड़े. सीएम योगी ने शनिवार को कोविड नियंत्रण के लिए स्थापित एकीकृत कमांड सेंटर का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जानकारी लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

'इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का प्रभावी उपयोग किया जाए'

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. लोक भवन में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बेहतर संसाधन और अनुभव हैं. इसका प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए. सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर स्थापित हैं. इन सेंटर्स की कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में केन्द्रीय भूमिका है. इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का बेहतर और प्रभावी उपयोग किया जाए.



लखनऊ समेत चार जिलों में टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलेगी

सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का सर्विलांस, एम्बुलेंस की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संवाद आदि में प्रभावी प्रयोग किया जाए.0 लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कानपुर नगर में कोविड संक्रमित मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने रामा मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का उपचार करने के इच्छुक निजी अस्पतालों को इसकी अनुमति देने पर विचार किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



'ज्यादा से ज्यादा हो कोरोना की जांच'

टेस्टिंग में वृद्धि के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन कोविड-19 के कम से कम एक लाख आरटी पीसीआर टेस्ट सुनिश्चित किए जाएं. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी प्रयास किए जाएं. निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा कोविड-19 की जांच निर्धारित दर पर ही की जाए. उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सा संस्थानों व लैब्स में निर्धारित दर प्रदर्शित की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग को सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फाॅगिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों द्वारा भी कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए.

'विशेष टीका उत्सव में न हो कोई गड़बड़ी'

मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती 11 अप्रैल से बाबा साहब आंबेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे ‘विशेष टीका उत्सव’ के दौरान सभी जिलों में वैक्सीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उपयोग करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उतने ही लोगों को बुलाया जाए, जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की वेस्टेज को एक प्रतिशत तक सीमित रखा जाए. बैठक में अवगत कराया गया कि ‘विशेष टीका उत्सव’ के लिए सभी जिलों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गयी है. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.