ETV Bharat / state

news of lucknow: सीएम योगी ने किया डिजिटल वीथिका का लोकार्पण

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 3:54 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायी डिजिटल वीथिका का लोकार्पण किया. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधान भवन में विधायी डिजिटल वीथिका का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीथिका में लगी डिजिटल स्क्रीन का अवलोकन किया. इसके बाद लघु फ़िल्म के माध्यम से यूपी के विधायी इतिहास की भी जानकारी ली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैलरी का अवलोकन भी किया. उन्होंने कहाकि यूपी दुनिया का सबसे बड़ा विधानमंडल है. युवा पीढ़ी डिजिटल गैलरी से प्रेरित होगी और विधानमंडल के इतिहास की जानकारी मिलेगी. हिंदी-इंग्लिश दोनों भाषाओं में पूरा इतिहास की जानकारी मिलेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल वीथिका का किया लोकार्पण.

राजा रामपाल सिंह ने पूछा था पहला प्रश्न
लघु फ़िल्म के माध्यम से बताया गया कि 8 जनवरी 1887 में काउंसिल की पहली बैठक गवर्नर की अध्यक्षता में इलाहाबाद में हुई. 1892 में कॉउन्सिल के अधिकारों में वृद्धि की गई तथा विधायी कार्यों के अतिरिक्त सदस्यों को प्रश्न पूछने का अधिकार प्राप्त हुआ. यूपी के विधायी इतिहास में 6 दिसंबर 1893 को राजा रामपाल सिंह द्वारा पहला प्रश्न पूछा गया. काउंसिल सदस्यों की संख्या 9 से बढ़ाकर 15 की गई. 1909 में इंडियन काउंसिल एक्ट में संशोधन करके सदस्यों की संख्या 50 की गई. इनका कार्यकाल 3 वर्ष कर दिया गया. सदस्यों के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन का प्रावधान किया गया. उन्हें पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार भी दिया गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री के समक्ष अन्य जानकारी भी रखी गई.


कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी के मनोज पांडेय, बसपा के उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया', निषाद पार्टी के अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ेंः Shivaji Maharaj: आगरा के किले में गुंजेगी शिवाजी की शौर्यगाथा,औरंगजेब ने 99 दिन तक महाराज को जानिए क्यों रखा था कैद

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधान भवन में विधायी डिजिटल वीथिका का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीथिका में लगी डिजिटल स्क्रीन का अवलोकन किया. इसके बाद लघु फ़िल्म के माध्यम से यूपी के विधायी इतिहास की भी जानकारी ली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैलरी का अवलोकन भी किया. उन्होंने कहाकि यूपी दुनिया का सबसे बड़ा विधानमंडल है. युवा पीढ़ी डिजिटल गैलरी से प्रेरित होगी और विधानमंडल के इतिहास की जानकारी मिलेगी. हिंदी-इंग्लिश दोनों भाषाओं में पूरा इतिहास की जानकारी मिलेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल वीथिका का किया लोकार्पण.

राजा रामपाल सिंह ने पूछा था पहला प्रश्न
लघु फ़िल्म के माध्यम से बताया गया कि 8 जनवरी 1887 में काउंसिल की पहली बैठक गवर्नर की अध्यक्षता में इलाहाबाद में हुई. 1892 में कॉउन्सिल के अधिकारों में वृद्धि की गई तथा विधायी कार्यों के अतिरिक्त सदस्यों को प्रश्न पूछने का अधिकार प्राप्त हुआ. यूपी के विधायी इतिहास में 6 दिसंबर 1893 को राजा रामपाल सिंह द्वारा पहला प्रश्न पूछा गया. काउंसिल सदस्यों की संख्या 9 से बढ़ाकर 15 की गई. 1909 में इंडियन काउंसिल एक्ट में संशोधन करके सदस्यों की संख्या 50 की गई. इनका कार्यकाल 3 वर्ष कर दिया गया. सदस्यों के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन का प्रावधान किया गया. उन्हें पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार भी दिया गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री के समक्ष अन्य जानकारी भी रखी गई.


कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी के मनोज पांडेय, बसपा के उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया', निषाद पार्टी के अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ेंः Shivaji Maharaj: आगरा के किले में गुंजेगी शिवाजी की शौर्यगाथा,औरंगजेब ने 99 दिन तक महाराज को जानिए क्यों रखा था कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.