ETV Bharat / state

CM Yogi ने कहा, 'बीज से बाजार, तकनीक से नवाचार तक का परिचय कराएगा कृषि कुंभ 2.0'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:12 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को संभावित कृषि कुंभ 2.0 (Krishi Kumbh) को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि 'कृषि कुंभ के इस दूसरे संस्करण में दो लाख से अधिक किसानों को भागीदार बनाया जाए.'

ो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कृषि कुंभ 2.0 को वैश्विक समारोह (Krishi Kumbh) बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के साथ-साथ देश के हर राज्य की भागीदारी कराई जानी चाहिए. हर राज्य में कृषि क्षेत्र में हो रहे बेस्ट प्रैक्टिस को यहां प्रदर्शित किया जाए, इससे किसान तकनीकी दृष्टि से और संपन्न हो सकेंगे. बीज से बाजार तक और दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीक से लेकर नवाचार तक की जानकारी देने वाला यह आयोजन होगा. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में यह कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है. बता दें कि साल 2018 में कृषि कुंभ के आयोजन के लिए देश भर में उत्तर प्रदेश की सराहना हुई थी.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की




मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि 'कृषि कुंभ के इस दूसरे संस्करण में दो लाख से अधिक किसानों को भागीदार बनाया जाए. केंद्र सरकार के मंत्रियों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कृषि व संवर्गी सेक्टर की ख्यातिलब्ध कंपनियों व संस्थाओं, सभी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्रों, प्रगतिशील किसानों को बुलाया जाए. कहा कि यूएसए, फिलीपींस, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, इजरायल, क्रोएशिया, पोलैंड, पेरू और जर्मनी जैसे देशों में खेती-किसानी को लेकर अनेक अभिनव कार्य हो रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर संबंधित देशों में भारतीय दूतावासों व उच्चायोग से संपर्क कर इन देशों को कृषि कुंभ में कंट्री पार्टनर के रूप में सहभागी बनाया जाए.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में होगा, जबकि इससे पहले नई दिल्ली में कर्टेन रेजर इवेंट भी आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन के दौरान गौ-आधारित प्राकृतिक खेती, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने की तैयारियों, श्री अन्न के प्रोत्साहन, एफपीओ आधारित व्यवसाय, खेती की लागत को कम करने, पराली प्रबन्धन के साथ-साथ एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाले राज्य में कृषि सेक्टर के योगदान को बढ़ाने पर चर्चा कराई जानी चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'विभिन्न विभागों व संस्थाओं की तरफ से ड्रोन के उपयोग, औद्यानिक क्षेत्र की उपलब्धियों, गोवंश संरक्षण, रेशम उद्योग की प्रगति, एग्रो फॉरेस्ट्री, फूलों की खेती, कृषि प्रदर्शनी, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, कृषि उद्यमिता, कृषि विविधीकरण, एग्री स्टार्टअप, डिजिटल एग्रीकल्चर जैसे विषयों पर विचार-विमर्श, विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होंगे.



श्रीअन्न से होगा परिचय : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर उत्तर प्रदेश श्रीअन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में मिलेट्स के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. मिलेट्स पर काम करने वाले एफपीओ, उद्यमियों, किसानों का सम्मान होगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रस्तावित मिलेट्स की इस खास कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ होटल एसोसिएशन, शेफ, स्कूली बच्चों, एफपीओ को भी हिस्सेदार बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अब वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार, कल सभी जिलों में होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : IAS Tranfer : पाॅवर सेंटर वाले आईएएस से छिनी शक्ति, शक्तिहीन को मिली बूस्टर डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.