ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम का करारा प्रहार, बोले- मोदी के दिन चले गए, योगी के भी दिन लद गए

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:52 PM IST

खनऊ की कैंट विधानसभा सीट
खनऊ की कैंट विधानसभा सीट

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Lucknow: लखनऊ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकार पर जमकर प्रहार किया.

लखनऊ: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट (Lucknow Cant Assembly Seat) से प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मोदी के दिन चले गए हैं और योगी के भी दिन लद गए हैं. जनता के सामने कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है. इसलिए कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें. कांग्रेस की सरकार बनने पर जनहित की योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिलेगा.


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आपस में ही निपटाने में लगे हुए हैं. अमित शाह योगी को निपटा रहे हैं. अब मोदी भी योगी को निपटा देंगे और योगी भी मोदी को निपटाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले खूब टेलीविजन पर प्रचारित किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले हैं. लेकिन, उन्हें गोरखपुर भेज दिया गया. अब वे अपने सही स्थान पर पहुंच गए हैं. मठ में ही रहेंगे. अब उनकी वापसी नहीं होगी.

खनऊ की कैंट विधानसभा सीट
खनऊ की कैंट विधानसभा सीट

भूपेश बघेल ने कहा कि अबतक दो चरणों का चुनाव हो चुका है और इसकी जिम्मेदारी अमित शाह ने ली थी. अब दोनों चरण निपट चुके हैं. तीसरे चरण का चुनाव कल होना है और यह भी चरण भाजपा के पक्ष में नहीं रहने वाला है. कांग्रेस को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कैंट की जनता कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह को वोट कर कांग्रेस को मजबूत करें.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में गरजे अखिलेश, कहाः इस बार बीजेपी के बूथों पर नजर आएंगे भूत


इस मौके पर कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने जनता को भाजपा की गलत नीतियों के बारे में जानकारी दी और कांग्रेस की तमाम जनहित की योजनाओं को समझाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही जनता की असली हितेषी है. भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी है. दिलप्रीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुझे टिकट देकर उम्मीद जाहिर की है कि इस बार मैं हरहाल में चुनाव जीत लूंगा. मुझे पूरा यकीन है कि जो भारतीय जनता पार्टी कैंट सीट को अपनी परंपरागत सीट मान रही है उसको हार जरूर मिलेगी. यह सीट कांग्रेस पार्टी की थी और अब वापस कांग्रेस पार्टी की ही होगी. जनता का भरपूर समर्थन मुझे मिलेगा और कांग्रेस पार्टी ही चुनाव जीतेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.