ETV Bharat / state

गरीब का छीनना चाह रहे थे आशियाना, SP के पूर्व MLA इंदल कुमार रावत पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:06 PM IST

SP के पूर्व MLA इंदल कुमार रावत पर मुकदमा दर्ज
SP के पूर्व MLA इंदल कुमार रावत पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ के मलीहाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इन पर जमीन कब्जाने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

लखनऊः एसपी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इंदल कुमार के साथ ही उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. राजधानी के जानकीपुरम थाने में 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. इन पर जमीन कब्जा करने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पूर्व में प्रदेश की एसपी सरकार में मलीहाबाद से विधायक रहे इंदल रावत पर जानकीपुरम थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक इंदल रावत, पत्नी ज्ञानवती, बेटे पंकज रावत, नरेंद्र रावत और भाई मिश्रीलाल लाल समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक महिला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. मड़ियांव गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस के पास केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है. 8 अगस्त की रात यह लोग उसके घर मे घुस आए थे. उस दौरान उसके और उसकी बेटियों के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाई. वायरल न करने को लेकर जमीन खाली करने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने 21 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुस्तैनी मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं पूर्व MLA

पीड़ित महिला के मुताबिक वह अपने पुस्तैनी जमीन पर मकान बनाकर निवास करती है. उसके साथ पति और तीन बेटियां भी रहती हैं. इंदल रावत उसकी जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने कई बार उससे मकान खाली करने के लिए कहा. महिला का आरोप है इंदल रावत अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर उसको जान से मारने की धमकियां और डराते धमकाते हैं. आरोप है कि जब उनके द्वारा दी गई धमकियों के आगे भी नहीं झुके तो उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि 8 अगस्त की रात वह अपने घर पर पति, भाई व बेटियों के साथ खाना खा रही थी. उसी दौरान उसके घर की बिजली काट दी गई. इतना ही नहीं घर के बाहर लगे कैमरे को भी तोड़ दिया गया. जिसके बाद ही बेलचा, लाठी डंडे, लोहे की रॉड, हथौड़ा, असलहा के साथ उसके घर मे 30-40 लोग घुस आए.

वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी

महिला का आरोप है कि घर में घुसने पर इंदल रावत ने असलहा दिखाकर उसको मकान खाली करने की धमकी दी. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर उसकी लज्जाभंग करते हुए निर्वस्त्र करने लगे. यह सब देख जब उनकी बेटियां बचाने के लिए दौड़ी तो उनको जबरन उनके बेटे पंकज और नरेंद्र रावत कमरे में घसीट ले गए. कमरे में बेटियों के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत कर उसका वीडियो बना लिया. इसी बीच उनके पति और भाई को भी बेरहमी से पीटा गया. महिला का कहना है जब उसके द्वारा शोर मचाया गया तो उसके पड़ोसी फैजान खान, राजकुमार, हर्षित गुप्ता और अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसके परिवार को बचाया. इस दौरान वापस जा रहे इंदल रावत ने असलहा लहराते हुए अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. महिला का कहना है इंदल रावत के चंगुल से छूटने के बाद उसने पुलिस कंट्रोल रुम 112 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर भी मदद की गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में चल रहा था नशीली दवाओं का काला कारोबार, मेडिकल स्टोर का मालिक गिरफ्तार

विवेचना के बाद होगी कार्रवाई

इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक महिला ने मलीहाबाद के पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें सपा पूर्व विधायक इंदल रावत, पत्नी-ज्ञानवती, बेटे-पंकज रावत और नरेंद्र रावत, भाई-मिश्रीलाल और रमेश कुमार, देशराज, अरुण, श्यामलाल, सुरेश कुमार, श्यामा, विवेक सिंह, ऋषभ, संतोष कुमार, गोमगी प्रसाद, अनीता रावत, मृदुला सक्सेना, डोली सिंह, बेबी और 7-8 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. महिला ने घटना के समय उसके घर जिस गाड़ी से लोग आए थे उसमें दो गाड़ियों के सफेद कलर ब्रेजा (UP32 GM5677) और सफेद रंग इंडिगो (UP32 GN5415) के नम्बर भी दिए हैं. इंस्पेक्टर ने कहा महिला की तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149, 452, 323, 354(ख), 504, 427, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा मुकदमे की विवेचना की जा रही है. विवेचना के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.