ETV Bharat / state

मेजर ने डीजे की आवाज धीमी करने को कहा तो दबंगों ने कार में लगा दी आग

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 2:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले मेजर का आरोप है कि डीजे की आवाज धीमी करने को कहा तो दबंगों ने कार (Car set on fire in Lucknow) में आग लगा दी.

सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ : राजधानी में एक मेजर के घर के बाहर खड़ी कार (Car set on fire in Lucknow) में दबंगों ने महज इसलिए आग लगा दी, क्योंकि मेजर ने उन्हें होटल में बज रहे डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा था. मेजर ने आरोपी दबंगों के खिलाफ गोमतीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर होटल के मालिक व मैनेजर समेत 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

गोमतीनगर के विशाल खंड में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि 'वो बीती 5 जनवरी को छुट्टियों में घर आए थे. उनके मां-बाप की तबियत अक्सर खराब रहती है. उनके दो साल के बच्चे की भी तबियत खराब है. रविवार को पास में ही मौजूद एक होटल मिलानो एंड कैफे की टेरिस से बहुत तेज डीजे की आवाज आ रही थी. जिससे उनके बच्चे और बीमार मां-बाप को दिक्कत हो रही थी, ऐसे में वह साढ़े 11 बजे होटल गए और आवाज धीमे करने का निवेदन किया. बावजूद इसके आवाज धीमे नहीं की गई तो उन्होंने 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद भी दो बार पुलिस द्वारा मना करने पर भी डीजे की आवाज धीमी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि यही नहीं होटल में मौजूद लोगों ने उनसे धक्का मुक्की करते हुए इसका अंजाम भुगतने की भी धमकी दे दी.'



मेजर ने बताया कि 'रात तीन बजे अचानक उनके घर के बाहर खड़ी कार का शीशा टूटने की आवाज आई, जिस पर वो बाहर आए तो देखा उनकी गाड़ी के पास कुछ लोग खड़े थे. मेजर ने जब उनसे खड़े होने का कारण पूछा तो लड़कों ने उनकी कार में आग लगा दी, जिससे कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह जल गई.'

गोमती नगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी होटल मालिक राहुल, मैनेजर शिवम सिंह व 9 अज्ञात के खिलाफ आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अधिवक्ताओं पर एफआईआर करने का मामला, तीन दिन कामकाज बंद करने का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.