ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं पर एफआईआर करने का मामला, तीन दिन कामकाज बंद करने का ऐलान

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:54 PM IST

मोहनलाल गंज कोतवाली में अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में वकील तीन दिन के लिए कामकाज ठप्प रखेंगे. अधिवक्ताओ ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली में अधिवक्ताओं पर दर्ज एफआईआर के विरोध में वकील आज से संघर्ष तेज करेंगे. सोमवार से तीन दिन के लिए राजधानी के वकील कामकाज ठप कर विरोध जताएंगे. इस दौरान तहसीलों से लेकर राजधानी तक पुलिस प्रशासन का पुतला भी फूंका जाएगा, यही नहीं पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के लिए वकील कोर्ट की शरण में हैं.


मोहनलालगंज में दो वकीलों को हवालात में पीटने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस ने तीन सौ वकीलों पर एफआईआर दर्ज कर दी. जिसके विरोध में राजधानी के वकीलों ने पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. महापंचायत के जरिए पुलिसकर्मियों पर एफआईआर और पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग कर चुके राजधानी के वकीलों ने मोहनलालगंज बार एसोसिएशन भवन में बैठक कर न्याय के लिए संघर्ष तेज करने का बिगुल फूंक दिया है.



यूपी बार काउंसिल के सदस्यों की अगुवाई में राजधानी की समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि सोमवार से बुधवार तक सभी तहसील और कलेक्ट्रेट में कामकाज ठप रहेगा. वकीलों ने रजिस्ट्री और सभी तरह के प्रशासनिक कार्य से विरत रहने की बात कही है, जबकि बुधवार को समूची राजधानी में वकील प्रशासनिक के साथ ही न्यायिक कार्य का भी बहिष्कार कर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करेंगे. वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में मुकदमा करने की बात तय की है. इसके साथ ही यूपी बार काउंसिल के सदस्यों की अगुवाई में राजधानी की समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त संघर्ष समिति बनाई गई है, जोकि आंदोलन तेज करने की रणनीति तय करेगी. बैठक में बार काउंसिल के सदस्य परेश मिश्र, सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री बृजेश यादव, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र व अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय तथा मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के महामंत्री रामलखन यादव, अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ल, केपी यादव, राजीव त्रिपाठी, शिव मोहन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों वकील मौजूद रहे.

मोहनलालगंज में वकीलों की बैठक के दौरान राजधानी की समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का पुरजोर विरोध किया. वकीलों ने आरोप लगाया कि 'कमिश्नरेट प्रणाली में पुलिस अधिकारी निरंकुश हो गए हैं. आमजन के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है. सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री बृजेश यादव और लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय ने कहा कि 'अधिवक्ता चरणबद्ध तरीके से पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में लगेंगी पांच नई डायलिसिस मशीनें, मिलेगी ये सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.