ETV Bharat / state

छठ के बाद पुलिस महकमे में होगा बड़ा बदलाव, वेटिंग में चल रहे कई IPS को मिल सकती है तैनाती

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:25 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते है. माना जा रहा है कि छठ के बाद एक दर्जन जिलों के पुलिस कप्तान बदले जाएंगे. आइपीएस अधिकारियों की तैनाती के बाबत डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह (DGP and Principal Secretary Home) स्तर पर मंथन कर लिया है.

a
a

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते है. माना जा रहा है कि छठ के बाद एक दर्जन जिलों के पुलिस कप्तान बदले जाएंगे. आइपीएस अधिकारियों की तैनाती के बाबत डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह (DGP and Principal Secretary Home) स्तर पर मंथन कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का अनुमोदन लेने के बाद पोस्टिंग कर दी जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ जोन (Lucknow Zone) के तीन जिलों के पुलिस कप्तान (police captain) बदले जाएंगे. इसमें बाराबंकी भी शामिल है. बाराबंकी एसपी अनुराग वत्स (SP Anurag Vats) की तैनाती केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में हुई हैं. इसके अलावा उन्नाव के एसपी भी बदले जा सकते हैं. वाराणसी जोन के दो जिलों के एसपी भी बदले जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) को जिले में पोस्टिंग मिल सकती है.


राज्य में पांच ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में वेटिंग चल रहे हैं. इसमें एडीजी डीके ठाकुर और विजय सिंह मीना (ADG DK Thakur and Vijay Singh Meena) लखनऊ व कानपुर के पुलिस आयुक्त (police Commissioner) के पद से हटने के बाद से वेटिंग चल रहे हैं. इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को भी तैनाती नहीं मिली है. लंबे समय तक निलंबित रहने के बाद बहाल किए गए डीआईजी अनंत देव (DIG Anant Dev) और एसपी पवन कुमार (SP Pawan Kumar) भी प्रतीक्षा में ही चल रहे हैं। इन दोनों अधिकारियों की भी तैनाती होनी है.

यह भी पढ़ें : दीवान की पिटाई से पहले का वीडियो हुआ वायरल, दबंग दे रहे पुलिसकर्मी को धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.