ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह की जयंती से पहले आरएलडी ने मांगा भारत रत्न, प्रदेश में निकाली जाएगी रथ यात्रा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 11:23 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती (23 दिसंबर) के मौके पर राष्ट्रीय लोक दल ने भारत रत्न देने की मांग सरकार से की है. इसके अलावा 10 से 23 दिसंबर के बीच संदेश रथयात्रा निकालने की रणनीति तय की गई है.

लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को है. जयंती से पहले ही राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग सरकार से की गई है. राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पहले चरण की चौधरी चरण सिंह संदेश रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा निकालने का उद्देश्य चौधरी चरण सिंह के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती से पहले सरकार किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती से पहले भारत रत्न देने की घोषणा करे.

खेलों को लेकर उठाई आवाज : आरएलडी खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ऐसे पहले सांसद हैं जिन्होंने अपनी पूरी सांसद निधि खेलों के उत्थान के लिए दे दी है. इससे खेलों को बढ़ावा मिल रहा है. चौधरी चरण सिंह संदेश यात्रा जहां-जहां जाएगी वहां वहां पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाएगा. उन्हें सम्मानित किया जाएगा. उनका कहना है कि जब राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी ने खेलों को लेकर आवाज उठाई तब जाकर सरकार को भी ख्याल आया. इससे पहले सरकार खेलों को बढ़ाने की दिशा में कोई काम कर ही नहीं रही थी. यह सरकार न खेल को बढ़ावा दे रही है और न ही किसी अन्य क्षेत्र में ही विकास कर पा रही है. देश का किसान परेशान है, नौजवान परेशान है. बेरोजगारी फैली है, भ्रष्टाचार फैला है.


इन शहरों में निकलेगी रथ यात्रा : प्रकोष्ठ की तरफ से 10 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा शुरू होगी सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर अमरोहा बागपत बिजनौर मेरठ और गाजियाबाद होते हुए 23 दिसंबर को दिल्ली के किसान घाट पहुंचकर समाप्त होगी यात्रा सहारनपुर नगर बिजनौर और मेरठ से दिल्ली जाएगी

किसानों के हितों के लिए जारी है संघर्ष : राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में बड़े काम किए हैं. हम उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. आरएलडी हमेशा किसानों का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह लगातार चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते पर चलकर किसानों के हितों के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इससे युवाओं में हताशा और निराशा है. इस सरकार ने सेना को भी नहीं छोड़ा. यह आज तक की सबसे कमजोर सरकार है. उन्होंने कहा है कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है. हमारी पार्टी के विधायक गन्ना भुगतान का बकाया देने, गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, युवाओं को रोजगार और महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए लगातार सदन में आवाज उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 के लिए RLD ने तैयार किया खास प्लान, जानिए कैसे युवाओं को जोड़ेगी

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे बोले-आरएलडी और सपा का गठबंधन बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.