ETV Bharat / state

संभलकर: कोरोना की चौथी लहर का बना है खतरा, होली पर सेहत का रखें ख्याल

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:52 AM IST

etv bharat
कोरोना

कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञों ने जून में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई है. अगर बात करें गत वर्ष की तो दूसरी लहर होली के बाद आई थी. ऐसे में त्योहार मनाएं, मगर संभलकर.

लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है. वहीं, कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञों ने जून में चौथी लहर की आशंका जताई है. अगर बात करें गत वर्ष की तो दूसरी लहर होली के बाद आई थी. पर्व के बाद एकाएक केस बढ़ने लगे थे. ऐसे में त्योहार मनाएं, मगर संभलकर. शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमित 35 नए केस नए मिले.

विदेश में बढ़ रहे मरीज
भारत में भले ही कोरोना वायरस नियंत्रण में चल रहा हो. लेकिन विदेश में केस बढ़ रहे हैं. हांगकांग और चीन में तेजी से वायरस का प्रसार हो रहा है. चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लग गया है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक कोविड-19 कम हो गया है, मगर इसके सतर्कता जरूरी है. ऐसे में कोरोना नियंत्रण के नियमों का पालन करना आवश्यक है.इससे आप खुद के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं. लिहाजा वायरस को हल्के में न लें.

11 जिले वायरस से मुक्त
यूपी में अब 11 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, गोरखपुर छोड़कर शेष जिलों में 100 से कम एक्टिव केस रह गए हैं. गुरुवार को 24 घंटे में एक लाख 19 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 73 नए मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही 208 मरीज डिस्चार्ज किए गए.


अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- बटेश्वर धाम में बुलडोजर का कमाल, अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा


1 हजार से नीचे रह गए एक्टिव केस
राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 924 रह गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.