ETV Bharat / state

लखनऊ: 6th सेंस डिवाइस का लाइव स्कोर तय करेगा ड्राइवरों की रेटिंग

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:28 AM IST

परिवहन विभाग की बसों में कंट्रोलिंग डिवाइस लगाकर नया प्रयोग किया जा रहा है. लखनऊ में जनरथ बसों में 6th सेंस डिवाइस लगाई जा रही है, जिससे बस चलाते समय ड्राइवर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.
जनरथ बसों में लगाया गया 6th सेंस डिवाइस.

लखनऊ: रोडवेज के ड्राइवर अब अगर सही तरीके से बस का संचालन करेंगे तो इसका प्रतिफल भी उन्हें प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा. परिवहन निगम ड्राइवरों का स्कोर कार्ड तैयार कर रहा है. अभी जिन बसों में 6th सेंस डिवाइस लगी है, उसमें ड्राइवर का लाइव स्कोर कार्ड तैयार हो रहा है. इनमें 100 में 80 से ऊपर नंबर पाने वाले ड्राइवर प्रोत्साहन या फिर इनाम के हकदार होंगे. लिहाजा रोडवेज अधिकारी ड्राइवरों का स्कोर कार्ड तैयार कर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के समक्ष रखेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

इस तरह काम करती है 6th सेंस डिवाइस

  • रोडवेज की चार जनरथ बसों में एक ऐसी डिवाइस लगी है, जो तमाम अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है.
  • एक फीचर ड्राइवर्स की हैबिट के लिए है. इस डिवाइस के जरिये ड्राइवर बस को संचालित करते समय कब ब्रेक लगाना है, कब नहीं लगाना है, यह भी बतायेगी.
  • कब एक्सीलरेटर पर पैर रखना है, कब नहीं रखना है, बस की स्पीड क्या होनी चाहिए, बस ओवरस्पीड तो नहीं दौड़ा रहे हैं, कब बस अनकंट्रोल हो रही है, कब सेफ है, यह भी डिवाइस बतायेगी.
  • यह डिवाइस ड्राइवर्स की इन्हीं गतिविधियों पर नजर रखती है. डिवाइस की लाइव स्कोरिंग ऑफिस से रीजनल मैनेजर करते हैं.
  • कंप्यूटर पर ड्राइवर का लाइव स्कोर देखा जा सकता है. 100 अंक में 80 से ऊपर अंक पाने पर ड्राइवर को परफेक्ट ड्राइवर मान लिया जाता है. इन्हें अच्छे कुशल ड्राइवर के रिकॉर्ड में रखा जा रहा है.
  • अच्छे ड्राइवर्स की सूची तैयार हो रही है, जिसे परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक के समक्ष पेश किया जाएगा.

निश्चित तौर पर परिवहन निगम प्रबंधन की यह योजना ड्राइवर्स के लिए लाभकारी साबित होगी. वहीं परिवहन निगम के लिए भी फायदेमंद होगी. चालकों को वेतन के अलावा प्रोत्साहन राशि या फिर इनाम मिलेगा. वहीं रोडवेज को बस के उपकरण बेवजह इस्तेमाल न करने और दुर्घटना शून्य करने से बस की मरम्मत का खर्च बचेगा.

बसों में 6th सेंस डिवाइस लगाई गई है, ये ड्राइवर की हैबिट्स पर लगातार नजर रखती है. बस ऑपरेशन के दौरान ड्राइवर कहां ब्रेक का इस्तेमाल करता है, कहां किस तरह से बस संचालित करता है, इसका लाइव रिकॉर्ड इस डिवाइस पर यहीं बैठकर देखा जा सकता है.
-पल्लव बोस, आरएम, लखनऊ

Intro:6th सेंस डिवाइस का लाइव स्कोर कार्ड दिलाएगा ड्राइवर्स को इनाम

लखनऊ। रोडवेज के ड्राइवर अब अगर सही तरीके से बस का संचालन करेंगे तो इसका प्रतिफल भी उन्हें प्रोत्साहन या फिर इनाम के रूप में मिलेगा। परिवहन निगम ड्राइवरों का स्कोर कार्ड तैयार कर रहा है अभी जिन बसों में 6h सेंस डिवाइस लगी है उसमें ड्राइवर का लाइव स्कोर कार्ड तैयार हो रहा है। 100 में 80 से ऊपर नंबर पाने वाले ड्राइवर प्रोत्साहन या फिर इनाम के हकदार होंगे। रोडवेज अधिकारी ड्राइवरों का स्कोर कार्ड तैयार कर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के समक्ष रखेंगे।


Body:अभी रोडवेज की चार जनरथ बसों में एक ऐसी डिवाइस लगी है जो तमाम अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। उसी में एक फीचर ड्राइवर्स की हैबिट के लिए है। दरअसल, ड्राइवर बस का संचालन करते समय कब ब्रेक लगाना है, कब नहीं लगाना है, कब एक्सीलरेटर पर पैर रखना है, कब नहीं रखना है, बस की स्पीड क्या होनी चाहिए, बस ओवरस्पीड तो नहीं दौड़ा रहे हैं, कब बस अन कंट्रोल हो रही है, कब सेफ है। इन सब बातों का ख्याल नहीं करते हैं। यह डिवाइस ड्राइवर्स की इन्हीं गतिविधियों पर नजर रखती है। डिवाइस की लाइव स्कोरिंग रीजनल मैनेजर ऑफिस पर रीजनल मैनेजर करते हैं। कंप्यूटर पर ड्राइवर का लाइव स्कोर देखा जा सकता है। 100 अंक में 80 से ऊपर अंक पाने पर ड्राइवर परफेक्ट ड्राइवर मान लिया जाता है। इन्हें अच्छे कुशल ड्राइवर के रिकॉर्ड में रखा जा रहा है। ऐसे अच्छे ड्राइवर्स की सूची तैयार हो रही है जिसे परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक के समक्ष पेश किया जाएगा और ड्राइवर्स को प्रोत्साहन या फिर इनाम देने का प्लान बनाया जाएगा। रोडवेज के जानकार बताते हैं कि इससे अन्य ड्राइवर्स भी बस संचालन के दौरान गलती नहीं करने की ओर अग्रसर होंगे, जिससे वे भी प्रोत्साहन या फिर इनाम के हकदार बन सकें। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं बस भी सुरक्षित रहेगी। बस की आयु भी बढ़ेगी।

बाइट: पल्लव बोस, आरएम, लखनऊ

बसों में 6th सेंस डिवाइस लगाई गई है। ये ड्राइवर की हैबिट्स पर लगातार नजर रखती है। बस ऑपरेशन के दौरान ड्राइवर कहां ब्रेक का इस्तेमाल करता है कहां किस तरह से बस संचालित करता है इसका लाइव रिकॉर्ड इस डिवाइस पर यहीं बैठकर देखा जा सकता है। अभी जो ड्राइवर्स के रिकॉर्ड चेक किया गया जब डिवाइस लगी थी उस समय से काफी इंप्रूवमेंट है। 100 में 100 नंबर ड्राइवर्स पा रहे हैं और परफेक्ट ड्राइवर की श्रेणी में आ रहे हैं। ऐसे ड्राइवर को प्रोत्साहन या फिर इनाम देने का प्लान कर रहे हैं। इसे निगम के एमडी के समक्ष रखेंगे। प्रस्ताव पास होने पर ड्राइवर्स को प्रोत्साहन या इनाम दिया जाएगा।


Conclusion:निश्चित तौर पर परिवहन निगम प्रबंधन की यह योजना ड्राइवर्स के लिए लाभकारी साबित होगी, वहीं परिवहन निगम के लिए भी फायदेमंद होगी। चालकों को जहां वेतन के अलावा प्रोत्साहन राशि या फिर इनाम मिलेगा वहीं रोडवेज को बस के उपकरण बेवजह इस्तेमाल न करने और दुर्घटना शून्य करने से बस की मरम्मत का खर्च बचेगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ 9336864096

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.