ETV Bharat / state

ललितपुरः सहायक विकास अधिकारी ने ली थी रिश्वत, लौटाने के प्रयास का वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 5:43 PM IST

etv bharat
रिश्वत के पैसे लौटाता सहायक विकास अधिकारी.

यूपी के ललितपुर जिले में रिश्वतखोर सहायक विकास अधिकारी का पीड़ित को पैसे वापस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अधिकारी पीड़ित को पैसे वापस देता दिख रहा है, लेकिन पीड़ित ने पैसे लेने से इनकार कर दिया.

ललितपुरः जिले की तालबेहट तहसील में एक रिश्वतखोर सहायक विकास अधिकारी का पीड़ित व्यक्ति से ली गई रिश्वत को लौटाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रिश्वतखोर अधिकारी पीड़ित को जबरदस्ती रिश्वत का पैसा वापस करता हुआ दिख रहा है. पीड़ित ने बताया कि अधिकारी पैसे वापस करने के लिए घर पहुंचा था. साथ ही जबरन राजीनामा करने का दबाव बना रहा था. वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिश्वत के पैसे लौटाता सहायक विकास अधिकारी.

अनुदान राशि पाने के लिए पीड़ित ने किया था आवेदन

  • मामला तहसील तालबेहट के ग्राम पवा से जुड़ा हुआ है.
  • यहां के निवासी हरिराम कुशवाहा की बहन की शादी 15 जून 2019 को थी.
  • पीड़ित ने सितंबर 2019 को अनुदान राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किया था.
  • 30 दिनों के सहायक विकास अधिकारी शियाराम यादव को अपनी संस्तुति रिपोर्ट लगानी थी.
  • जब रिपोर्ट नहीं लगी तो लड़की के पिता ने 1000 रुपये सहायक विकास अधिकारी को बतौर रिश्वत दी.
  • बाद में अधिकारी ने फार्म पर रिपोर्ट लगाई, लेकिन देरी होने के चलते फार्म निरस्त हो गया.
  • मामला की शिकायत जब पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से की तो अधिकारी पैसे लौटाने पीड़ित के घर पहुंच गया.
  • पीड़ित ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ललितपुरः बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों की फसलें हुई बर्बाद

Intro:एंकर-ललितपुर जिले की तालबेहट तहसील में एक ईमानदार रिश्वत खोर सहायक विकास अधिकारी का पीड़ित व्यक्ति से ली हुई रिश्वत को लौटाने का वीडियो वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में ईमानदार रिश्वतखोर सहायक अधिकारी पीड़ित को जबर्दस्ती रिश्वत का पैसा वापस करने के लिए उसके घर तक पहुंच गया और पैसा वापस करके जबरन राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा. जिसका वीडियो तमाशबीन बने लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया.


Body:वीओ-बताते चलें कि मामला तहसील तालबेहट के ग्राम पवा से जुड़ा हुआ है.जहां के निवासी हरिराम कुशवाहा ने अपनी वहन की शादी 15 जून 2019 को की थी। और उसने अपनी वहन राधिका की शादी के लिए समाज कल्याण विभाग से अनुदान लेने के लिए तालबेहट ब्लॉक में सितम्बर 2019 को जमा किया था.जिसके बाद उक्त आवेदन पर 30 दिन के अंदर सहायक विकास अधिकारी शियाराम यादव को अपनी संस्तुति रिपोर्ट लगानी होती है.लेकिन समाज कल्याण विभाग तालबेहट के सहायक विकास अधिकारी सियाराम यादव ने सुविधा शुल्क की मांग की और जब पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने अपनी रिपोर्ट नहीं लगाई. इस बात की जानकारी जब लड़की के पिता को हुई तो उसने कहीं से 1000 रुपये उधार लेकर सहायक विकास अधिकारी सियाराम यादव को बतौर रिश्वत दे दिए और सहायक विकास अधिकारी ने समय निकलने के बाद उस फार्म पर रिपोर्ट लगाई जिससे वह फार्म निरस्त हो गया.जिसके बाद पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई.जिसके बाद सहायकतो वह पैसे लौटाने उसके घर तक आ गए.जब पीड़ित ने पैसे लेने से इंकार किया तो सहायक अधिकारी ईमानदार जबर्दस्ती पीड़ित को पकड़कर पैसे देने लगा.जिसका वीडियो तमाशबीन बने लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया।

         
बाइट-वही इस मामले में पीड़ित हरिराम कुशवाहा ने बताया कि उसकी बहन की शादी 15-06-19 को थी.उसमे ऑनलाइन फार्म भरा था जो सरकार से 20 हज़ार रुपये शादी के अनुदान मिलता है.इसके लिए कागज जमा सियाराम बाबू के पास ब्लॉक पर किये थे और उसका समय 21 दिन का रहता है जांच करके रिपोर्ट लगाने का सहायक विकास अधिकारी जबरन रिश्वत के पैसे वापस कर गए और लगातार इस मामले में राजीनामा करने का दवाब बनाकर धमकियां दे रहे हैं

बाइट-हरिराम कुशवाहा (पीड़ित)

Conclusion:Note-ये खबर wrap से भेजी गई है कृपया संज्ञान लें।

लकी चौधरी
7007311631
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.