ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार, एक फरार

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:36 PM IST

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

ललितपुर (lalitpur) में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या करने का आरोप मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

ललितपुर: शराब के नशे में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की नृशंस हत्या करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

ललितपुर के थाना गिरार ग्राम कुर्रट में दिव्यांग हल्कू सेन की नृशंस हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त अभिषेक विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक जंगल में छिपा है. इस पर प्रभारी निरीक्षक गिरार भगवानदास, चौकी प्रभारी धौरीसागर सुधाकर सिंह शाक्य की टीम पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि मंगलवार देर शाम एक दिव्यांग युवक (handicapped young man) की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. बीच-बचाव करने पहुंचे एक सहरिया आदिवासी पर भी हमला कर घायल कर दिया गया. थाना गिरार के ग्राम कुर्रट निवासी टीकाराम ने गिरार पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम गांव के ही भानसिंह और अभिषेक विश्वकर्मा टौरिया शराब पीकर उसके भाई हल्कू से गाली-गलौज करने लगे.

इसे भी पुढ़ेः शराब के नशे में धुत भान ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हल्लू की हत्या, 20 साल पहले भी कर चुका है मर्डर

मंगलवार का उपवास किए हल्कू ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की. इस पर हल्कू ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही और घर लौट आया.

कुछ देर बाद अभिषेक और भानसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसके घर पहुंचे और थाने में रिपोर्ट करने की बात पर हल्कू के सिर, माथे और चेहरे पर कई प्रहार कर दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

थाना गिरार के चौकी धोरीसागर इंचार्ज सुधाकर शाक्य ने बताया की एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और एक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.