ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में मिला दुर्लभ जंतु फिशिंग कैट, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:46 AM IST

दुर्लभ जंतु फिशिंग कैट.

यूपी के लखीमपुर जिले के भीरा क्षेत्र में दुर्लभ जंतु फिशिंग कैट के देखे जाने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे इलाके में दहशत का माहौल है.

लखीमपुर खीरी: जनपद में दुर्लभ जंतु फिशिंग कैट को देखे जाने से हड़कंप मच गया. थाना क्षेत्र भीरा में बलदेव पुरवा के कांति सिंह की बाग में एक सांड़ मरा हुआ पड़ा था और एक जंगली जीव उसको खा रहा था. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने बाघ का बच्चा बताकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जानकारी देते दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर.

वीडियो वायरल होने के बाद दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि यह बाघ के बच्चे का वीडियो नहीं बल्कि दुर्लभ प्रजाति के जीव फिशिंग कैट का है.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: भादों में भी रूठे बादल, किसान हुए बेहाल

थाना भीरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाघ के बच्चे का मांस खाते हुए वीडियो वायरल हुआ. जानकारी पर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि वीडियो में फिशिंग कैट का बच्चा है, जो कि जल स्रोतों के आसपास पाया जाता है. दुधवा नेशनल पार्क के निकट होने के कारण यह भटक कर वहां पहुंच गया है, हालांकि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है.

Intro:लखीमपुर खीरी में दुर्लभ फिशिंग कैट का देखे जाने से हड़कंप मच गया थाना क्षेत्र भीरा में एक साँड़ मरा हुआ पड़ा था और एक जंगली जीव उसको खा रहा था। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था। लोगो ने इसका वीडियो बनाकर बाघ का बच्चा का वीडियो बताकर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद दुधवा नेशनल एफ डी संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि ये बाघ के बच्चे का वीडियो नही दुर्लभ प्रजाति का जीव फिशिंग कैट हैBody:थाना भीरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक टाइगर के बच्चे का मांस खाते हुए वीडियो वायरल हुआ। जानकारी पर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया की वीडियो में फिशिंग कैट का बच्चा है। जो कि जल स्रोतों के आसपास पाया जाता है। दुधवा नेशनल पार्क के निकट होने के कारण यह भटक कर वहां पहुंच गया है हालांकि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने इससे दहशत है। आपको बता दें कि बलदेव पुरवा के कांति सिंह की बाग में एक साँड़ मरा हुआ पड़ा था और एक जंगली जीव उसको खा रहा था। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था।
बाइट -संजय कुमार फील्ड डाइरेक्टर दुधवा नेशनल पार्कConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.