ETV Bharat / state

अवैध लॉटरी के धंधे में बॉक्सरों ने युवक को पीटकर किया अधमरा

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:56 AM IST

धड़ल्ले से चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार
धड़ल्ले से चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार

कुशीनगर में 6 स्थानों पर पिछले काफी दिनों से अवैध लॉटरी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं इसी मामले एक युवक को अवैध लॉटरी के खेल से जुड़े बॉक्सरों ने काफी बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया था. पीड़ित पक्ष ने डर की वजह से एफआईआर तक नहीं दिया है. एसपी ने मामले की संज्ञानता कराए जाने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

कुशीनगर: जिले में 6 स्थानों पर पिछले काफी दिनों से बेखौफ चल रहे अवैध लॉटरी के धंधे में बॉक्सरों की भूमिका प्रभावी होती दिख रही है. ताजा मामला रामकोला थाना क्षेत्र के पगार चिलवान का है. सूचना के मुताबिक बीती सात जनवरी को गांव के ही एक युवक को अवैध लॉटरी के खेल से जुड़े बॉक्सरों ने काफी बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया था. युवक के दोनों हाथ और दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. डर के मारे अभी तक पीड़ित पक्ष ने एफआईआर तक नहीं दिया है. एसपी ने मामले की संज्ञानता कराए जाने के बाद प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही है.

कई जगह चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला, कसया और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर खुलेआम अवैध तरीके से लॉटरी जैसे प्रतिबन्धित खेल का संचालन हो रहा है. रामकोला का पगार चिलवान गांव इस खेल का सबसे बड़ा केन्द्र माना जा रहा है, क्योंकि यहां होने वाले लॉटरी के खेल में कुशीनगर के साथ साथ महराजगंज और गोरखपुर तक के खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. सूचना के मुताबिक रामकोला थानाक्षेत्र के ही रामकोला नगर के बाहर तरकुलहा पोखरे पर लॉटरी का खेल बेखौफ चल रहा है. रामकोला से ही सटे पपऊर गांव के धुस पर लॉटरी और जुआ दोनों होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कई बड़े और सफेदपोश लोगों की देखरेख में सारा काम हो रहा है.

युवक को पीटकर किया अधमरा
बीती सात जनवरी को रामकोला थाना क्षेत्र के पगार चिलवान गांव में चल रहे अवैध लॉटरी के खेल में एक युवक सुनील गुप्ता को अवैध कारोबार से जुड़े बॉक्सरों ने इस कदर पीटा कि उसके दोनो हाथ और दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. परिजनों से उसे आठ जनवरी को गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है.

इलाके में बॉक्सरों का आतंक
अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे सुनील गुप्ता के पिता गंगा गांव मे ही चाय की दुकान चलाते हैं, भय इतना व्याप्त है कि वो किसी अनजान को देखते ही बातचीत से कतराने लगते हैं. आसपास के परेशान लोगों की बात को सच माने तो तो स्थानीय पुलिस और प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में काफी दिनों से सारा कुछ हो रहा है. खेल से जुड़े बॉक्सरों द्वारा व्यवधान खड़ा कर रहे किसी को भी पीट कर अधमरा कर देना, इस इलाके में प्रचलन सा बन गया है.

एसपी ने दी प्रतिक्रिया
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए तत्काल प्रकरण को दिखवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरुरत नहीं है, पुलिस तत्काल प्रभावी कदम उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.