ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने निकाली किसान यात्रा, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 2:03 PM IST

पूर्व मंत्री ने निकाली किसान यात्रा
पूर्व मंत्री ने निकाली किसान यात्रा

कुशीनगर में समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में 'किसानों की आय बढ़ाओ-खेती बचाओ' किसान यात्रा का आयोजन किया. मंगलवार को सुबह 11 बजे से पूर्व मंत्री के कैम्प कार्यालय से शुरू होकर ये यात्रा हाटा इलाके के कई गांवों से निकली.

कुशीनगरः 'किसानों की आय बढ़ाओ-खेती बचाओ' किसान यात्रा का आयोजन किया गया. समाजवादी पार्टनी ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में ये यात्रा निकाली. सुबह 11 बजे से पूर्व मंत्री के कैम्प कार्यालय से शुरू होकर ये यात्रा हाटा इलाके के कई गांवों से निकली. खास बात ये थी कि बाइक सवार नौजवानों के हुजूम के साथ पूर्व मंत्री बैलगाड़ी पर सवार नज़र आये.

'किसानों की आय बढ़ाओ-खेती बचाओ' किसान यात्रा
'किसानों की आय बढ़ाओ-खेती बचाओ' किसान यात्रा

समाजवादियों ने निकाली यात्रा
आपको बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम सिंह ने आज किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यात्रा का आयोजन किया था. यात्रा का नाम 'किसानों की आय बढाओ-खेती बचाओ' दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व मंत्री के हाटा स्थित कैम्प कार्यालय से निकली ये यात्रा इलाेक के थरुआडीह, भैसही, खोठटा के बाद अहिरौली बाजार जाकर खत्म हो गयी.
सरकार विरोधी नारे लगे
किसानों से जुड़े इस जुलूस के कार्यक्रम को लेकर पुलिस काफी चौकन्नी दिखी. भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के आगे पीछे चलती रही. जुलूस के साथ चल रहे लोग केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने बताया कि किसानों के मुद्दे पर सरकार सिर्फ नाटकबाजी कर रही है. समाजवादी सरकार में जो गन्ना मूल्य निर्धारित था. उसमें तीन साल में कुछ भी बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. नए गन्ना मूल्य की घोषणा होनी चाहिए. कृषि बिल के खिलाफ देश का किसान सड़कों पर है, सरकार को इसे तत्काल वापस ले लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.