ETV Bharat / state

भूख से तड़प रही बेसहारा बेवा के खाने का इंतजाम करने पर जानलेवा हमला, एक की मौत

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:15 PM IST

मृतक हैदर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
मृतक हैदर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

कुशीनगर में भूख से तड़प रही एक बेवा की मदद करना एक पड़ोसी परिवार को महंगा पड़ गया. आरोप है कि इस परिवार के सदस्यों ने खाने का इंतजाम करने की कोशिश की तो बेवा के भतीजे ने एतराज जताते हुए मारपीट शुरू कर दी. ईंट-पत्थर चला दिए. इससे पड़ोसी शख्स की मौत हो गई. मृतक की पत्नी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कुशीनगरः एक बेसहारा बेवा की मदद करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. भोजन बनाने में मदद करने से गुस्साए आरोपियों ने ईंट-पत्थर चलाकर पड़ोसी की जान ले ली. तरयासुजान थाना के हफुआ चतुर्भुज में हुए इस जानलेवा हमले में मृतक के परिवार की दो और महिलाएं घायल हो गईं.

तरयासुजान थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक महिला समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है. बताया जाता है कि मृतक सात सदस्यीय परिवार का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

तरयासुजान थाना के गांव हफुआ चतुर्भुज निवासी तसिहन बुजुर्ग और बेसहारा है. उसके पति की मौत काफी पहले हो चुकी है. उसकी कोई औलाद भी नहीं है. रिश्ते में वह आरोपी हजरत की चाची लगती है. बेवा तसिहन का भोजन हजरत के घर से आता था. शनिवार को बारिश की वजह से भोजन नहीं आ सका. जब तसिहन को भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने पड़ोस की नूरजहां को गैस जलाने के लिए आवाज दी.

यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी

बेसहारा समझकर नूरजहां की बच्चियों ने न केवल गैस जला दी बल्कि कुछ खाने को देते हुए भोजन बनाने में मदद भी कर दी. बस यही बात हजरत की पत्नी नूरनेशा को नागवार गुजरी. आरोप है कि वह नूरजहां और बच्चियों को भद्दी- भद्दी गालियां देने लगी.

नूरजहां और उसके पति हैदर के ऐतराज करने पर हजरत और उसके परिवार वाले मारपीट करने लगे. ईट-पत्थर चलाने लगे. इससे हैदर और घर की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हैदर को सीएचसी ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया. वहां हैदर की मौत हो गई. मृतक हैदर अली सात सदस्यीय कुनबे का भरण-पोषण करने वाला इकलौता शख्स था.

तरयासुजान पुलिस ने हैदर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी नूरजहां की तहरीर पर पुलिस ने हजरत अली, नूरनेशा, तुफानी और अब्बास पर केस दर्ज कर लिया है. नूरनेशा के अलावा तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.