लखीमपुर खीरी बवालः 8 की मौत के बाद बंद की गयीं इंटरनेट सेवाएं, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:17 PM IST

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर चढ़ी बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को तलब किया है. उधर लखीमपुर खीरी में हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. सोमवार को प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं के लखीमपुर खीरी पहुंचने का कार्यक्रम है.

लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी. स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी के लिए रवाना कर दिया. एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने 8 लोगों की मौत की पुष्टी की है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बताया कि किसानों के वेश में घुसे अराजक तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या की गई है. मेरे बेटे का घटना में कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर को भी पीट-पीटकर मार डाला गया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका-राहुल ऐसी ओछी राजनीति पहले से करते आ रहे हैं.

सीएम ने डीजीपी को किया तलब

लखीमपुर खीरी में बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर का कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ पहुंचे. उन्होंने डीजीपी मुकुल गोयल को अपने आवास पर तलब किया है. यहां वह आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

सीएम ने जताया दुःख
सीएम योगी ने दुःख जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम क्षेत्र के सभी लोगों के अपील की है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के अपना योगदान दें. सीएम ने कहा कि मौक पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, एडीजी कानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ और आईजी लखनऊ को भेज दिया गया है.

कल कई नेता पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी

सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 6 बजे लखीमपुर के लिए रवाना होंगी. कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को 6:00 बजे सुबह बुलाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सोमवार सुबह भी लखीमपुर खीरी जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि सोमवार को राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे.

पढ़ें- खीरी में किसानों ने तोड़ी डिप्टी सीएम केशव मौर्य की होर्डिंग, हेलीपैड पर जमाया कब्जा

एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस बवाल शांत करने में जुटी है. संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर के संयोजक पिंदर सिंह सिद्दू ने बताया चार किसानों की मौत हो गई है. कुछ घायल हैं.

दो किसानों की मौत

बवाल और आगजनी के बीच दो किसानों की मौत हो गई है, वहीं उत्तराखंड से आए किसान तेजेंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन दो किसानों की मौत हुई है उसमें से एक स्थानीय है वहीं दूसरे के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

क्या है पूरा मामला

लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जिला मुख्यालय से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर के लिए निकले थे. किसान डिप्टी सीएम के विरोध के लिए पहले से लामबंद थे. सुबह से ही किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर रखा था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दो गाड़ियों में तिकोनियां के बनबीरपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार से निकले.

इस दौरान किसानों ने विरोध करने और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. आरोप है कि इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओ की गाड़ियों ने कुछ किसानों को कुचल दिया. कई किसानों के घायल होने की खबर है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी. घटना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के लिए वापस लौट गए. विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे थे, लेकिन एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद वहां से वापस लखनऊ चले गए हैं.

Last Updated :Oct 3, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.