ETV Bharat / state

कौशांबी: डिप्टी सीएम के गृह जनपद में लगाई गई धारा 144

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में प्रशासन ने लाॅकडाउन के साथ ही धारा 144 लगा दी है. लोगों को भीड़ लगाकर एक स्थान पर खड़े नहीं होने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में अब केवल किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर व दूध सहित जरूरी समानों की ही दुकानें खुलेंगी.
जिला मुख्यालय मंझनपुर में लगने वाली बाजार पर लगाई गई रोक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में लगाई गई धारा 144

कौशांबी : कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में किए गए लाॅकडाउन के तहत कौशांबी जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर में लगने वाली बाजार पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में धारा 144 लगाई गई है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में लगाई गई धारा 144

अब कोई भी व्यक्ति भीड़ लगाकर एक स्थान पर एकत्र नहीं होगा. साथ ही प्रशासन ने लोगों को आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. अधिकारियों का कहना है कि किराना स्टोर, दूध व मेडिकल स्टोर के अलावा सोमवार को खुली अन्य सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.