ETV Bharat / state

पक्षियों की चहचाहट से बदल रहा जेल का माहौल, बंदी में पैदा हो रही सकारात्मक सोच

author img

By

Published : May 30, 2022, 5:08 PM IST

etv bharat
पक्षियों की चहचाहट से बदल रहा जेल का माहौल

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के गृह जनपद में जिला जेल में बंद अपराधी (criminals in district jail) के अंदर बदलाव को लेकर कारागार अधीक्षक जेल में कुछ नया करते रहते हैं.

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के गृह जनपद में जिला जेल में बंद अपराधी (criminals in district jail) के अंदर बदलाव को लेकर कारागार अधीक्षक जेल में कुछ नया करते रहते हैं. इसी क्रम में जेल के अंदर वाटर ग्राउंड बनवा कर उसमें बत्तखों को पाला जा रहा है. ताकि जो हाथ कभी हत्या, लूट जैसे वारदात में शामिल रहते थे, उन्हीं हाथों से पंक्षियों को दाना-पानी देकर उनके अंदर मानवता पैदा किया जा सके. अपराधी पशु-पंक्षियों की सेवा कर दूसरे जनपदों के जेलों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं.

जनपद कारागार में शिक्षा, धर्म और रोजगार के बारे में जनाकारी देने वाला प्रशासन बेजुबानों की मदद करने के लिए अपराधियों में सकारात्मक सोच पैदा कर रहा है. इसके लिए कारागार अधीक्षक राकेश सिंह (Prison Superintendent Rakesh Singh) ने जेल परिसर में 20 फूट लंबा और 20 फुट चौड़ा तालाब बनवाए हैं. उसमें साफ पानी भरवा कर 2 जोड़ी बत्तख रखे, जो आज बढ़कर 12 जोड़ी हो गए हैं.

कारागार अधीक्षक राकेश सिंह

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का बजट पर योगी सरकार को जवाब, कहा- ये बजट नहीं बंटवारा है

साथ ही जेल के अंदर बने गार्डन में कई तरह परिंदे प्रवास करते हैं. सुबह से शाम तक बतखों का तालाब में घूमना और इन पंक्षियों की सुबह-शाम चहचाहट जेल परिसर के माहौल को एक अलग ही संदेश दे रहा है. जेल प्रशासन की पहल ने बंदियों और कैदियों को बेजुबानों पर दया करने और अपराध को छोड़कर नेचर के करीब आने का संदेश दे रहा है. जो आम लोगों के साथ ही आला अफसरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

जेल के अंदर जो प्राकृति का आनन्द मिल रहा है, वो कारागार अधीक्षक राकेश सिंह की लगन और मेहनत का नतीजा है. जेल के अंदर बने गार्डन और तालाब और उसमें बत्तखों की अटखेलिया, चिड़ियों की चहचाहट को देख कर एहसास होता है कि ये नजारा किसी जेल का नहीं, बल्कि किसी पार्क का हो. जेल के अंदर की साफ-सफाई देख कर अधिकारी भी गदगद है. यही वजह है कि DG जेल भी सोशल मीडिया पर तारीफ किए बिना नही रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.