प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, इंटरनेट पर सर्च किया था बिना सबूत छोड़े कत्ल का तरीका

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, इंटरनेट पर सर्च किया था बिना सबूत छोड़े कत्ल का तरीका
यूपी के कासगंज में ऑटो चालक की हत्या (Auto driver murdered in Kasganj) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस को गुमराह कर रही थी.
कासगंजः सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ऑटो चालक की हुई हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है. पति की हत्या की थाने में तहरीर देने वाली पत्नी ही कातिल निकली. पुलिस ने ऑटो चालक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
-
जनपद के थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत हत्या की घटना के सफल अनावरण, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा दी गयी बाइट ।@Uppolice@dgpup@adgzoneagra@rangealigarh pic.twitter.com/zoV5yj9xOL
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) November 15, 2023
पत्नी ने तीन लोगों पर लगाया था हत्या का आरोपः दरअसल सोमवार को सुबह कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गंगेश्वर कालोनी में ऑटो चालक हृदय मोहन सक्सेना का शव उसके घर में बिस्तर पर पड़ा मिला था. बगल में ही पत्नी बेहोशी की हालत में मिली थी. पूजा सक्सेना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूजा ने कासगंज सदर कोतवाली में बंटी, बबली, गुड़िया पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि 'घर के पूर्व किराएदार के एक महिला से अवैध संबंध थे जिसका मेरे घर रहना होता था. अवैध संबंधों की जानकारी होने पर मैंने किरायेदार को निकाल दिया. इसी बात से नाराज होकर किराएदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी'.
दिवाली की रात में पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया थाः कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान और घटना स्थल पर वारदात शुरू से संदिग्ध लग रहा था. इसके बाद मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार की. पूजा ने पुलिस को बताया कि पति हृदय मोहन रात्रि में टैम्पो चलाकर 200-300 रुपये कमाकर लाता था, जिसमें घर का खर्च भी नहीं चल पाता. उसका बंटी से अवैध संबंध चल रहा था. बंटी रोज उसके घर मिलने आता था. 12 नवंबर की रात्रि में पति हृदय मोहन सक्सैना ने उसे बंटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और विरोध करने लगा. इसके बाद बंटी और पूजा ने हृदय मोहन को पकड़ कर रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि हत्यारोपी पत्नी और उसके आशिक बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
