ETV Bharat / state

कानपुर: पक्के मकान की छत गिरने से महिला घायल

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:43 PM IST

Kanpur news
Kanpur news

कानपुर जिले स्थित गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पक्के मकान की छत गिरने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. वहीं छत गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल महिला को मलबे से निकालकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजैनी ए-ब्लॉक में मकान की छत गिरने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. यह मकान प्राधिकरण द्वारा बनाया गया था, जिसकी छत कमजोर होने के चलते सोमवार को गिर गई. छत गिरने और महिला की चीख पुकार सुन आसपास रह रहे लोगों ने उसे बचाया. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से घायल महिला को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कमजोर हो चुकी थी छत
गुजैनी ए-ब्लॉक में मकान की पक्की छत गिरने से घर में रह रही कमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. छत गिरने पर कमला देवी की चीख-पुकार सुन आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और महिला को मलबे के नीचे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए कई वर्षों पुराने इस मकान की छत ईंटों से बनी हुई है. बरसात के पानी के रिसाव से ईंट और सरिये अलग हो गए थे, जिसके चलते छत काफी जर्जर हो चुकी थी. साथ ही छत में पड़ी सरिया भी जंग खा चुकी थी, लेकिन कमला देवी ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया.

दरअसल कमला देवी जब अपने घर का काम कर रही थीं कि तभी अचानक कमरे की आधी छत कमला देवी के ऊपर गिर गई. पड़ोसियों ने बताया कमला देवी की चीख-पुकार सुन सभी लोगों ने उनको घर से बाहर निकाला. गंभीर चोटें देख पड़ोसियों ने कमला देवी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.