ETV Bharat / state

Kanpur Smart City: शहर में जल्द दिखेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, होली से पहले लीजिए 500 कॉमर्शियल प्लॉट

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 2:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह जिले में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बसाएंगे. इसकी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ब्लाकचेन तकनीक का प्रयोग होगा ताकि आमजन घर बैठे अपने प्लॉट खरीद सकें. आमजन काे अधिकारी मौके पर जाकर प्लॉट खरीदने में मदद करेंगे और कब्जा भी कराकर देंगे.

इंटीग्रेटेड टाउनशिप के बारे में जानकारी देते कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह

कानपुर: शहर की सूरत को बदलने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसर पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काम करते हुए अरविंद सिंह ने लखीमपुर खीरी में लंदनपुर ग्रांट मॉडल तैयार किया था. इस मॉडल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सराहा था, ठीक वैसे ही अब वह कानपुर में कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह भी इंटीग्रेटेड टाउनशिप बसाएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केडीए वीसी ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया.

कानपुर विकास प्राधिकरण की आगामी योजनाओं के बारे में बताते केडीए वीसी अरविंद सिंह ने कहा कि आने वाले समय में केडीए तीन प्रमुख योजनाओं को धरातल पर लाएगा. इनमें 27 सालों से रुकी न्यू कानपुर सिटी योजना है. बहुत जल्द इस योजना की डिजाइनिंग का काम पूरा हो जाएगा. शहर के दक्षिण क्षेत्र में हमीरपुर-हाईवे पर बिनगवां योजना लाएंगे. होली के पहले वहां सड़क मार्ग को तैयार करने के लिए निविदा आमंत्रित कर देंगे. इसी तरह होली के पहले शहर के गंगा बैराज से लेकर 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लाइटिंग का काम पूरा हो जाएगा. पिछले 25 सालों से जिन जमीनों पर माफिया का कब्जा रहा, किसानों के चंगुल में जमीनें रहीं, अब उन पर योजनाओं का अंबार लगा देंगे.

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ब्लाकचेन तकनीकः उपाध्यक्ष ने बताया कि केडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ब्लाकचेन तकनीक का उपयोग करने वाला यह सूबे का पहला प्राधिकरण बना है. कानपुर की तर्ज पर ही शासन से पूरे सूबे के सभी विकास प्राधिकरणों में इस तकनीक को अपनाने के लिए शासनादेश जारी हुआ है. इस तकनीक के लिए हमने आईआईटी कानपुर से करार किया था, जब यह तकनीक क्रियान्वित हो जाएगी तो केडीए के पुराने से पुराने रिकार्ड को एक क्लिक में हम देख सकेंगे.

लखीमपुर खीरी का लंदनपुर ग्रांट मॉडलः वीसी अरविंद सिंह ने आगे कहा कि लखीमपुर खीरी में सीडीओ रहते हुए उन्होंने लंदनपुर ग्रांट मॉडल को इसलिए विकसित किया था, जिससे ग्रामीण परिवेश में शहरी सुविधाएं मुुहैया हो सकें. इसी तर्ज पर अब कानपुर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बसानी है. इसके लिए मैं पिछले एक साल से काम कर रहा हूं. हमने पिछले एक साल में लगभग 1000 करोड़ रुपये की जमीनें मुकदमों को जीतकर हासिल की है. शहर की 155 हेक्टेयर जमीन पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप को बसाया जाएगा. गंगा के तट, बिठूर के मुहाने पर यह बसेगी. लखनऊ से इसकी सीधी कनेक्टिविटी कराएंगे.

आमजन घर बैठे ले सकते हैं प्लॉटः केडीए वीसी ने बताया कि इस समय जो व्यवस्था है उसमें आमजन घर बैठे प्लाट ले सकते हैंं. अब वह दौर गया, जब हमारे यहां भ्रष्टाचार था. अब, खोए हुए प्लॉट, फाइलों में दबे प्लॉटों की पूरी जानकारी केडीए की वेबसाइट पर रहती है. दीपावली में हमने आमजन के लिए 1000 प्लॉट उपलब्ध कराए, उसके बाद 100 कॉमर्शियल प्लॉट मुहैया कराए. अब, होली से पहले 500 कॉमर्शियल प्लॉट हम देने जा रहे हैं. अब, केडीए से अगर प्लॉट खरीदेंगे तो विभाग मौके पर जाकर प्लॉट खरीदवाएगा. जब आप संतुष्ट हो जाएंगे, तब प्लॉट खरीद सकते हैं. कब्जा भी केडीए के अफसर कराकर देंगे.

ये भी पढ़ेंः Kisan Credit Card: अब किसान क्रेडिट कार्ड होंगे डिजिटल, बाराबंकी से शुरू हुआ पॉयलेट प्रोजेक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.