ETV Bharat / state

सरकारी काम में बाधा डालना सपा विधायक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया केस दर्ज

author img

By

Published : May 11, 2022, 7:12 PM IST

कानपुर में सरकारी काम में बाधा डालने पर सपा विधायक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सपा विधायक का आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा केस बनाया है.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई

कानपुर : शहर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और पुलिस के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर की थाना कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व उनके 5 सहयोगियों पर एकता चौकी के पास की जमीन कब्जाने के मामले में केस दर्ज किया है. विधायक पर आरोप है कि शिकायतकर्ता को जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस के मामले में उन्होंने हस्तक्षेप किया है.

ये है मामला :
कुछ दिन पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पुलिसकर्मियों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने के लिए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया था. इससे पहले भी कई बार सपा विधायक और पुलिस के बीच नोंकझोंक हुई है. वहीं अब कोतवाली के समीप जमीन कब्जाने के केस में पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि पुलिस के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम को वह कोतवाली में अपनी तरफ से तहरीर देंगे. कोतवाली एसएचओ अरुण तिवारी ने बताया कि जिस जमीन पर पुलिस कब्जा दिलाने गई थी, उसके लिए एडीएम सिटी ने आदेश जारी किए थे. वहां सपा विधायक ने आकर बेवजह ही विवाद की स्थिति बना दी थी. इस मामले में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः एडवोकेट कमिश्नर बदलने की याचिका पर सुनवाई पूरी, कल होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.