ETV Bharat / state

Sandalwood Smuggler In Kanpur : फिल्मी स्टाइल में चंदन की तस्करी, दूध के टैंकर की जगह कार में मिले टुकडे़

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 9:04 PM IST

etv bharat
चंदन की लकड़ी

कानपुर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चंदन की तस्करी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी तादाद में चंदन की लकड़ी के छोटे और बड़े टुकड़े बरामद किए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

कानपुर: आपने पुष्पा फिल्म जरूर देखी होगी. फिल्म पुष्पा में हीरो जिस तरीके से एक दूध के टैंकर को मॉडिफाई करके चंदन की लकड़ी को छिपाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया करता था. ठीक उसी तरीके से शहर में रविवार को पकड़े गए दो शातिर होंडा सिटी कार के अंदर चंदन की लकड़ी को अलग-अलग साइज में भरकर ले जा रहे थे. महाराजपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बड़ी तादाद में चंदन की लकड़ी के छोटे और बड़े टुकड़े बरामद किए हैं. पकड़े गए अभियुक्त होंडा सिटी कार के अंदर लकड़ी को छुपाकर तस्करी का काम कर रहे थे. पुलिस द्वारा बरामद किए गए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

महाराजपुर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चंदन की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्त अनिल सिंह (35) और अमित कुमार जोशी(33) को चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस को होंडा सिटी गाड़ी नंबर U P 27 AF 8100 से तलाशी लेने पर चंदन की लकड़ी बरामद हुई है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह चंदन की लकड़ी को रीवा मध्य प्रदेश से छुपाकर कन्नौज ले जा रहे थे. इतना ही नहीं वे चोरी छुपे चंदन की लकड़ी का व्यापार व तस्करी भी करते हैं, जिसे वह मध्य प्रदेश से लाकर कन्नौज में फुटकर में दुकानदारों को भेज देते हैं. वहीं, पकड़ी गई चंदन की लकड़ी की पुष्टि वन विभाग की टीम के द्वारा की गई है.

महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी के छोटे और बड़े पीस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Phone Recovered in Kanpur: चोरी और गायब हुए 15 लाख के 100 मोबाइल फोन बरामद, छात्रा बोली- थैंक्यू योगी सरकार

Last Updated :Feb 13, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.