ETV Bharat / state

कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई के खिलाफ NBW की कार्यवाही, कुर्क हो सकती संपत्ति

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:48 PM IST

Etv Bharat
विधायक इरफान सोलंकी

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

कानपुर: विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी हो गया है. एनबीडब्ल्यू के लिए एमपी/ एमएलए कोर्ट से आदेश दिया गया है. जल्द ही पुलिस इरफान और रिजवान की संपत्ति के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर सकती है.

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ पिछले दिनों जाजमऊ थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उसकी जमीन पर कब्जा करने और मकान को जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से विधायक और उनका भाई दोनों फरार हो गए. पुलिस की कई टीमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिशें दे रही थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकीं. इसके बाद पुलिस ने एमपी/एमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने विधायक और उसके भाई के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही के आदेश दिए है. अब अगर विधायक और उनके भाई सरेंडर नहीं करते है तो पुलिस उनकी संम्पत्ति कुर्क कर सकती है.

मामले के के बारे में जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त

यह भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई पर मुकदमा दर्ज, लापरवाही बरतने वाला चौकी प्रभारी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.