ETV Bharat / state

कानपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, 20 मिनट में 20 करोड़ की जमीन अतिक्रमणमुक्त

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:25 PM IST

Etv Bharat
भूमाफिया की अवैध जमीन ध्वस्त

कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर मंगलवार को भूमाफिया की 20 करोड़ रुपये की अवैध जमीनों पर बुलडोजर दौड़ा. गंगा बैराज से शुक्लागंज समेत अन्य स्थानों पर 20 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

कानपुर: योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भले ही भूमाफिया ने निचले स्तर के अफसरों से सांठगांठ करके जमीनों पर अवैध कब्जे कर लिए हों, लेकिन योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आला अफसर उन्हें कहीं से बख्शने वाले नहीं हैं. मंगलवार को शहर में इसकी बानगी दिखी, गंगा बैराज से शुक्लागंज होते हुए कटरी वाले मार्ग पर. जहां कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर भूमाफिया द्वारा कब्जा की गई 20 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया.

भूमाफिया ने इन जमीनों पर चारों ओर से बाऊंड्री करा ली थी. अफसरों से सेटिंग के बाद प्लाटिंग का खेल भी शुरू हो चुका था. हालांकि, जब इन मामलों की शिकायत केडीए वीसी की टेबल पर पहुंची तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए महज 20 मिनट के अंदर ही भूमाफिया की 20 करोड़ रुपये की जमीन पर बुलडोजर दौड़ा दिया. केडीए वीसी अरविंद सिंह ने कहा, कि जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को जेल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अभियंता आरके पांडेय, अवर अभियंता योगेंद्र सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे.

शहर में अरबों रुपये की जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा: शहर में नौबस्ता, जरौली, गंगा बैराज, बिठूर समेत कई अन्य स्थान ऐसे हैं, जहां अरबों रुपये की जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा है. पिछले कुछ माह में केडीए वीसी ने कई करोड़ रुपये की जमीनों को भूमाफिया से कब्जामुक्त कराया है. हालांकि, भूमाफिया का खेल खत्म कर पाना आसान काम नहीं है.

यह भी पढ़ें: आतंकियों और बांग्लादेशियों का गढ़ रहा कानपुर, पुलिस पर लोग उठा रहे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.