ETV Bharat / state

मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले, कांग्रेस बजरंगबली पर बैन लगाने की बात कर रही, जनमानस ने कांग्रेस को ही बैन कर दिया

author img

By

Published : May 3, 2023, 8:52 PM IST

कानपुर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी
कानपुर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी

कानपुर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने विपक्ष पर जुबानी हमला बोला. व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस बजरंगबली पर बैन लगाने की बात कर रही और जनमानस ने कांग्रेस पर ही बैन लगा दिया. 2014 से लगातार भाजपा का ग्राफ पीएम मोदी के नेतृत्व में ऊंचाई की ओर हो रहा है. हर जगह कमल खिल रहा है.

कानपुर: जिस तरह कर्नाटक के सियासी गलियारों में बजरंग दल और बजरंग बली की चर्चा जोरों पर है. ठीक उसी तर्ज पर बुधवार को शहर आए औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस बजरंग बली को बैन करने की बात कह रही है, जनमानस ने कांग्रेस पर ही बैन लगा दिया है. उन्होंने कहा, कि नगर निकाय चुनाव में हर सीट पर केवल कमल खिलेगा, इसके लिए संगठन ने ठोस तैयारियां कर ली है. यह बातें औद्योगिक विकास मंत्री शहर में सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैम्बर सभागार में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की ओर से आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वर्ता के दौरान कही.

कानपुर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी

उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2014 से लगातार भाजपा का ग्राफ ऊंचाई की ओर बढ़ा है. भाजपा वो पार्टी नहीं, जिसके कार्यकर्ता केवल चुनावों के समय काम करते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता दिन-रात, 24 घंटे काम करके संगठन को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मौजूद सभी व्यापारियों से कहा कि सरकार व्यापारी हित के लिए लगातार काम कर रही है. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, एमएलसी सलिल विश्नोई, सुरेश अवस्थी, मुकुंद मिश्रा, मोहित पांडेय, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे.

कानपुर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
कानपुर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
व्यापारियों की सभी समस्याओं का हो रहा समाधान: विशाल व्यापारी सम्मेलन से पहले शहर के आचार्य नगर स्थित एक निजी क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, अब उत्तम प्रदेश बनने के पथ पर है. यहां कानून व्यवस्था बेहतर है, इसके चलते व्यापारी भी खुश हैं. वह अपने को अब यूपी में पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहे, अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं.
कानपुर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
कानपुर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- साइकिल तो पंचर हो गई, अब टायर-ट्यूब भी गायब हो जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.