ETV Bharat / state

12 मई से सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षाएं, 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल, नकल रोकने के लिए बना मॉनिटरिंग सेंटर

author img

By

Published : May 11, 2022, 8:29 AM IST

etv bharat
सीएसजेएमयू की परीक्षाएं

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षाएं 12 मई से शुरू होंगी. परीक्षाओं के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र अधीक्षकों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. परीक्षा में विश्वविद्यालय से संबद्ध 500 से अधिक कॉलेजों के लगभग 5 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षाएं 12 मई से शुरू होंगी. परीक्षाओं को दो पाली में कराया जाएगा. परीक्षा में विश्वविद्यालय से संबद्ध 500 से अधिक कॉलेजों के लगभग 5 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र अधीक्षकों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. परीक्षा में किसी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


पहली बार डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था: परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय स्तर से पहली बार डिजिटल मूल्यांकन भी कराया जाएगा. डिजिटल मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है.

नकल रोकने के लिए मॉनिटरिंग सेंटर: परीक्षा में किसी तरीके की नकल ना हो इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर ही एक ऐसा मॉनिटरिंग सेंटर होगा जहां से एक क्लिक पर ही सभी सेंटरों पर किस तरीके से परीक्षा चल रही है, उसे देखा जा सकेगा.

सीएसजेएमयू की परीक्षाएं



दो पालियों में तीन-तीन घंटे की परीक्षा: पहली पाली में परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि शाम की पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. इस सत्र में 11 जिलों में 68 नोडल केंद्र व 468 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 876 कॉलेजों के 5.50 लाख छात्र-छात्राएं बैठेंगे.

जल्द जारी होंगे सभी विषयों के परिणाम: विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि जुलाई के पहले हफ्ते तक परीक्षाएं कराने के बाद जल्द से जल्द सभी विषयों के परिणाम भी विश्वविद्यालय स्तर से जारी कर दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.