ETV Bharat / state

Road Accident in Kanpur: बैरीकेडिंग तोड़ते हुए कई फिट गहराई में गिरा ट्राला, चालक और कंडक्टर की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 1:26 PM IST

Tragic death of driver and conductor
Tragic death of driver and conductor

कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway Accident) पर एक ट्राला बैरीकेडिंग तोड़ते हुए कई फिट गहराई में चला गया. इस हादेस में चालक और कंडक्टर की मौत हो गई.



कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्राला सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में ट्राला चालक और कंडक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ि
कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कई फिट नीचे गिरा ट्राला.


पूरा मामला अरौल थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्राला चालक को नींद की झपकी आ गई. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्राला एक्सप्रेसवे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कई फिट नीचे गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक और कंडक्टर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. जहां चालक की पहचान ओमप्रकाश (41) निवासी निवासी राजाराम पट्टी मथुरा के रूप में हुई. जबकि कंडक्टर की पहचान विमलेश कश्यप (25) निवासी कला थाना इटौंजा लखनऊ के रुप में हुई.



अरौल थाना प्रभारी प्रेम चंद ने बताया कि एक ट्राला HR 38 Y 2258 लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गया है. मौके पर हाइड्रा मशीन की मदद से ट्राला के नीचे दबे दोनों शवों को बाहर निकाल कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं- Road Accidents In Shamli: शामली में सड़क हादसों में पीएसी के जवान समेत दो की मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें- चंबल नदी की बीच धारा में फंसा 150 यात्रियों से भरा स्टीमर, रेस्क्यू के बाद निकाले गए यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.