ETV Bharat / state

चंबल नदी की बीच धारा में फंसा 150 यात्रियों से भरा स्टीमर, रेस्क्यू के बाद निकाले गए यात्री

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 8:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा में चंबल नदी में एक स्टीमर फंस (Agra Steamer Accident) गया. स्टीमर में कुल 150 यात्री सवार थे. यात्रियों में काफी देर तक चीख-पुकार मची रही. वन विभाग ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला.

चंबल नदी में बीच धारा में फंसा यात्रियों से भरा स्टीमर.

आगरा : पिनाहट क्षेत्र से सटे चंबल नदी घाट पर मंगलवार की शाम 150 लोगों से भरा स्टीमर नदी की बीच धारा में फंस गया. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. करीब दो घंटे तक यात्री परेशान होते रहे. एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

दो घंटे तक फंसे रहे यात्री : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से निशुल्क स्टीमर का संचालन चंबल नदी में किया जाता है. रोजाना स्टीमर से हजारों की संख्या में यात्री चंबल नदी पार करते हैं. मंगलवार की शाम पिनाहट के चंबल घाट से 150 लोगों को लेकर स्टीमर चंबल नदी पारकर मध्य प्रदेश की सीमा की ओर जा रहा था. इस दौरान स्टीमर चंबल नदी के बीचोंबीच निर्माणाधीन पक्के पुल के पिलर की सरियों में फंस गया. स्टीमर काफी प्रयास के बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रहा था. जान आफत में देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. करीब दो घंटे तक यात्री फंसे रहे.

स्टीमर फंसने से यात्री दहशत में आ गए.
स्टीमर फंसने से यात्री दहशत में आ गए.

स्टीमर संचालक ने की लापरवाही : यात्री पवन तोमर ने बताया कि स्टीमर चलाने वाले ने ध्यान नहीं दिया. इससे स्टीमर पिलर में फंस गया. सभी यात्री परेशान रहे. वे गांव जाने के लिए स्टीमर में बैठे थे. स्थानीय निवासी शिवदत्त शर्मा ने बताया कि करीब दो घंटे से यह स्टीमर फंसा रहा. संचालक को पता था कि चंबल में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में जहां पर चंबल के पिलर बन रहे हैं, उसके पास से स्टीमर नहीं निकालना चाहिए था. स्टीमर ठेकेदार और कर्मचारियों की लापरवाही इससे पहले भी देखने को मिली है.

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

वन विभाग की बोट से सभी सुरक्षित निकाले गए : चंबल की बीच धारा में फंसे 150 लोगों की जान बचाने के लिए एक बार फिर वन विभाग की टीम सामने आई. वन विभाग की टीम ने अपनी बोट से स्टीमर में फंसे यात्रियों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन किया. वन विभाग की टीम ने अपनी बोट से स्टीमर में फंसे यात्रियों को एक-एक करके सुरक्षित निकाला.

यह भी पढ़ें : चंबल नदी के तेज बहाव में बहे 6 युवक, 3 को किया रेस्क्यू, 3 की तलाश जारी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी स्टीमर खराब, घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं हुई स्टार्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.