ETV Bharat / state

चौकी के सामने से चोरी हुई थी बाइक, सिपाही की संलिप्तता, निलंबित

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 9:06 PM IST

कानपुर में चौकी के सामने से चोरी मामले में सिपाही की संलिप्तता मिलने पर निलंबित किया गया है. वहीं, विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

सिपाही की संलिप्तता, निलंबित
सिपाही की संलिप्तता, निलंबित

चौकी के सामने से चोरी हुई थी बाइक, सिपाही की संलिप्तता, निलंबित

कानपुर: वैसे तो कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर अधीनस्थ कर्मियों को लगातार ये सलाह देते हैं, कि जनता से मित्रवत व्यवहार रखिए. जनता की हमेशा मदद के लिए तैयार रहिए. लेकिन, अधीनस्थ कर्मी अपने कार्यों से अफसरों की भद्द पिटवाने में लगातार लगे हैं. रविवार को ऐसा ही एक मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सामने आया. 24 जून को कल्याणपुर निवासी शिवम कुशवाहा ने पनकी रोड चौकी के सामने से अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी थाने में दी थी.

साथ ही थाने के सिपाही बृजेंद्र सिंह पर बाइक चोरी करवाने का आरोप लगाया था. इस मामले में जब एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय ने जांच की तो सामने आया, कि बाइक चोरी में सिपाही बृजेंद्र सिंह शामिल था. फौरन ही डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने सिपाही बृजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. रविवार को इस पूरे मामले की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम लाखन सिंह ने दी।

विधि छात्र को पीटने के मामले में तीन पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो जून को एक ऐसा मामला हुआ था. जिसमें आला अफसरों के होश उड़ गए थे. थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने एक विधि छात्र को पेड़ से बांधकर पीटा था. उस मामले में जब आला अफसरों ने जांच की थी, तो तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. वहीं, 25 जून को इसी थाने के एक सिपाही को बाइक चोरी में संलिप्तता के मामले में निलंबित किया गया. इस तरह जून में इसी थाने के दो मामलों में कुल चार पुलिसकर्मी अब तक निलंबित किए जा चुके हैं. यही नहीं, पिछले छह माह के अंदर शहर के तमाम थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के कारनामों से आला अफसरों की साख पर दाग लग चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बेटे ने पैसे और जमीन के लालच में कराई थी पिता की हत्या, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.