ETV Bharat / state

कोटेदार हनी ट्रैप का शिकार: घर बुलाकर महिला ने की गंदी हरकत, साथियों ने बनाया वीडियो

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में एक राशन कोटेदार हनी ट्रैप का शिकार (Ration Kotedar becomes Victim of Honey Trap in Kanpur) हो गया. महिला ने कोटेदार को घर बुलाकर उसके साथ गंदी हरकत की. इसका महिला के साथियों ने वीडियो बना लिया. इसके बाद उससे 5 लाख रुपये की मांग की.

कानपुर में राशन कोटेदार हनी ट्रैप का शिकार

कानपुर: कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला ने राशन कोटेदार को अपनी बातों में फंसा कर उसको घर बुलाया. इसके बाद महिला ने कोटेदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींच वायरल करने की धमकी दी. यही नहीं महिला के साथियों ने जान से मारने की भी धमकी दी. महिला के साथियों ने 5 लाख रुपये की मांग भी की.

बता दें कि पीड़ित राजीव कुमार बाबूपुरवा कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर में राशन की दुकान है. 14 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक फोन आता है कि क्या आप कोटेदार बोल रहे हैं, मुझे अपना राशन कार्ड बनवाना है. इस पर राजीव ने कहा कि दो आईडी लगेंगी. इसमें एक आधार कार्ड और बैंक की फोटो कॉपी लगेगी. दोनों लेकर आप यहां चली आइए. इसके बाद महिला ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है. वह आने में असमर्थ है. राजीव ने कहा कि आपका घर गुलाबी बिल्डिंग के पास ही है तो आप थोड़ी देर में चली आना या किसी को आईडी प्रूफ लेकर भेज देना. इस पर महिला बोली कि अगर आपके पास समय हो तो आप ही घर आ जाइए. मां की तबीयत ज्यादा खराब है. उनको छोड़कर नहीं आ सकती.

महिला की बात मानकर राजीव उसके घर पहुंचा. राजीव ने जब महिला से आईडी प्रूफ के तौर पर कागज मांगे तो महिला ने उसको अंदर बैठने को कहा. कागज लेने अंदर गई महिला जब वापस आई तो राजीव के होश उड़ गए. महिला के साथ उसके तीन साथी भी आ गए. उनमें से एक पुलिस की वर्दी पहने हुए था. उन सभी ने षड्यंत्र के तहत तमंचा लगाकर उसका मोबाइल छीन लिया और एक मोबाइल उसी को दे दिया. इसके बाद राजीव की महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींच ली. इसके बाद उसे धमकी देने लगे कि पैसे दो वरना जान से मार दूंगा.

महिला के साथियों ने कहा कि तुम्हारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. इसके बाद उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की. अपने आप को फंसा देखकर राजीव ने अपनी जान बचाने के लिए 1.5 लाख रुपये उनको तुरंत ही दे दिए. बाकी 3.30 लाख रुपये के लिए कई दिनों से उसके पास फोन आ रहा था. वे लोग उसे डरा धमका रहे थे कि उसकी फोटो वायरल कर देंगे और जान से मार देंगे. इसके बाद राजीव ने पत्नी और दोस्तों को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर बर्रा थाने में 17 दिसंबर को मामला दर्ज कराया. वहीं, इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ चल रही है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: महिला ने ससुरालियों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पति ने पुलिस चौकी में ही दे दिया तीन तलाक

यह भी पढ़ें: तमंचे के बल गांव के तीन युवकों ने महिला के साथ किया गैंगरेप, जान से मारने भी दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.