ETV Bharat / state

10 हजार रुपये में सुपारी देकर जीजा ने साले का कराया कत्ल, जानिए क्या थी वजह

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:07 PM IST

Etv Bharat
कानपुर में हत्या

कानपुर में 5 लाख को लेकर जिजा और साले में विवाद चल रहा था. जीजा ने 10 हजार का ठेका देकर अपने साले की हत्या करावाई. डीसीपी साउथ ने 48 घंटो के अंदर ही हत्यारोपी को आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी रविंद्र कुमार ने दी जानकारी

कानपुर: गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 15 अगस्त की रात साहिल उर्फ अनिल नामक युवक की ईटों से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने इस घटना का खुलासा करते हुए 48 घंटों के अंदर ही आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि जीजा ने ही युवक की हत्या कराई थी.

डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त की रात साहिल उर्फ अनिल का मेहरबान सिंह पुरवा के खेतों में शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही हत्या आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. वहीं, साहिल उर्फ अनिल की मौत की सूचना उसके बहनोई बब्बन ने ही पुलिस को दी थी. इसी के साथ ही पुलिस कई सबूतों को जुटाने में लगी हुई थी. धीरे-धीरे पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सूचना देने वाले जीजा बब्बन को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

इसे भी पढ़े-एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, पैमाइश के लिए मांगे थे 5 हजार रुपये

डीसीपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में बब्बन ने बताया कि उसने अपने साले साहिल से 5 लाख रुपये लिए थे, जिससे उसने एक कॉलोनी खरीदी थी. 5 लाख रुपयों को साहिल वापस मांग रहा था. लेकिन, वह रुपये देने से मना कर रहा था. जिसके चलते साहिल रोजाना अपने शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौज करता था. इसके बाद उसने साले साहिल को मारने की योजना बनाई. डीसीपी ने बताया कि बब्बन ने शिवम को 10 हजार रुपये में साहिल की हत्या करने का ठेका दिया. इसके बाद शिवम 15 अगस्त की रात साहिल को गदर2 मूवी दिखाने ले गया और उसके बाद उसे खूब शराब पिलाई. शराब पिलाने के बाद शिवम ने ईटों से कुचल कर साहिल की हत्या कर दी और शव को मेहरबान सिंह पुरवा के खेतों में फेंक दिया. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मात्र 48 घंटों में हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़े-Murder in Varanasi: ढाबा संचालक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.