ETV Bharat / state

प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, देखें VIDEO

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:56 PM IST

etv bharat
etv bharat

प्रभु श्रीराम की भक्ति में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना लीन हो गए. इस दौरान उन्होंने खुद भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

भजन गाते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का वीडियो

कानपुर: राम के चरणों में जो भी आ गया...दो जहां की रहमतें वो पा गया... प्रभु श्रीराम का यह भजन तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन एक खास बात यह है कि जब इसे कानपुर के एक धार्मिक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने खुद गाया तो मौजूद भक्तों की खुशी और उत्साह दोगुना हो गया. प्रभु श्रीराम की भक्ति में पूरी तरह लीन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भजन की कई पंक्तियों को खुद गाया और लगातार करीब ढाई मिनट तक वह माइक खुद हाथ से पकड़े रहे. एक ओर जहां वह भजन गा रहे थे, वहीं दूसरी ओर मौजूद भक्त उनके सुर में सुर मिला रहे थे.

विधानसभा अध्यक्ष का यह वीडियो भी सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे शहर और सूबे के तमाम अन्य शहरों में लोग उल्लास के साथ देख रहे हैं. तू भी बंदे नाम जप ले राम का...यह पंक्तियां कहते हुए खुद विधानसभा अध्यक्ष कुछ देर के लिए मुस्कुराते हुए भी दिख रहे हैं. सत्ता के गलियारों में वीडियो को लेकर यह भी कहा गया, कि इन दिनों पूरे देश में भाजपा माहौल को राममय बनाने की तैयारी में जुटी है.

अपने अनूठे अंदाज से हर आमजन व कार्यकर्ता का दिल जीत लेते सतीश महाना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जब किसी मुद्दे पर बात करते हैं तो पूरी बेबाकी और आंकड़ों के साथ बात करते हैं. वहीं, अगर उनके स्वभाव की बात करें तो वह अपने अनूठे अंदाज से हर आमजन और कार्यकर्ता का दिल जीत लेते हैं. कुछ माह पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में उन्होंने अपने हाथों से ब्रेड मक्खन तैयार करके आमजन को दे दिया था. तब भी उनका यह काम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सुर्खियों में रहा था. उससे पहले वह अपने विधानसभा क्षेत्र महाराज पुर में बच्चों के साथ अचानक खेलने लगे थे. ऐसे में हर कोई उनके स्वभाव का पल भर में कायल हो जाता है.

यह भी पढ़ें- सिपाही का मार्मिक पत्र, लिखा-'पत्नी नाराज है, फोन पर बात नहीं कर रही, साहब छुट्टी दे दें'

Last Updated :Jan 9, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.