ETV Bharat / state

कानपुर में होगी नेशनल स्वीमिंग मीट, देशभर के 500 तैराक दिखाएंगे दम

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 12:34 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

कानपुर में नेशनल स्वीमिंग मीट का आयोजन होने जा रहा है. इसमें देशभर के 500 तैराक दमखम दिखाएंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

डीपीएस कल्याणपुर की प्रिंसिपल अर्चना निगम ने दी यह जानकारी.

कानपुर: कहा जाता है, किसी भी छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए जितना पढ़ाई जरूरी है, उतना ही खेलकूद. वैसे तो तमाम छात्रों की पहली पसंद क्रिकेट, फुटबॉल या बैडमिंटन होता है लेकिन, कई ऐसे भी छात्र हैं जो शुरु से ही तैराकी में हाथ आजमाते हैं. तैराकी से जुड़े ऐसे अब 60 अलग-अलग शहरों के 500 से अधिक छात्र गुरुवार से तैराकी में दमखम दिखाते नजर आएंगे. मौका होगा, शहर के डीपीएस कल्याणपुर में आयोजित तीनदिवसीय नेशनल स्वीमिंग मीट का. गुरुवार से इसका आगाज हो गया. यह जानकारी देते हुए डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य अर्चना निगम ने दी.

उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय मीट में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग वर्गों के छात्र हिस्सा लेंगे. छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है, इसके लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट व अन्य पैनल के लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले डीपीएस की ओर से सीबीएसई ईस्ट जोन स्वीमिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था मगर, राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. विजेता खिलाड़ी व टीम को हम शील्ड, मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे.

स्कूलों में भी जल्द शुरू होंगी प्रतियोगिताएं: सीबीएसई स्कूलों में भी जल्द ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज होगा. गुरुवार को यह जानकारी सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने दी. उन्होंने बताया, कि जुलाई में ही सीबीएसई की ओर से स्कूलों के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी हो जाता है. सभी स्कूलों को कैलेेंडर के मुताबिक प्रतियोगिताएं करानी होती हैं. प्रधानाचार्यों को भी इस बाबत समय से जानकारी दे दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार से ज्यादा निजी वाहनों को किया गया स्क्रैप, सबसे ज्याद यूपी से: नितिन गडकरी

ये भी पढ़ेंः UPSRTC पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाएगा 100 इलेक्ट्रिक बसें, 10 शहरों में स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.