ETV Bharat / state

घने कोहरे के के चलते स्कार्पियो और डीसीएम में भिड़ंत

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 2:04 PM IST

घने कोहरे के कारण रोड एक्सीडेंट में कई लोग घायल
घने कोहरे के कारण रोड एक्सीडेंट में कई लोग घायल

यूपी के कानपुर में घने कोहरे के चलते एक स्कॉर्पियो खड़ी डीसीएम में जा घुसी. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

कानपुर: जिले में कोहरा होने के चलते खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही स्कॉर्पियो जा घुसी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर बताई है.

खड़ी डीसीएम में जा भीड़ी स्कॉर्पियो

जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुजैनी हाईवे पुल के ऊपर उस वक्त हड़कम मच गया, जब घने कोहरे के चलते एक स्कॉर्पियो खड़ी डीसीएम में पीछे से जा घुसी. रफ्तार तेज होने के चलते स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं डीसीएम चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला कर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. झांसी के मऊरानीपुर निवासी पंकज अपने रिश्तेदार और एक मित्र और चालक सहित लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान कोहरे के कारण चालक को डीसीएम नहीं दिखाई पड़ी, जिसके चलते ये हादसा हो गया.

बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि झांसी के मऊरानीपुर निवासी पंकज पटेल भाजपा के मंडल महामंत्री है. रिश्तेदार धर्मेन्द्र पटेल और मित्र विजेंद्र कुमार और चालक संतू के साथ मऊरानीपुर से लखनऊ किसी काम से जा रहे थे. बुधवार सुबह लगभग 4 से 4:30 के बीच में गुजैनी हाईवे पर घने कोहरे के चलते यह हादसा हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है. वहीं डीसीएम मालिक का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.