ETV Bharat / state

अमेजन से करोड़ों की ठगी में उसके 14 कर्मचारी भी शामिल, 4 से हो रही पूछताछ

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:22 PM IST

गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.

अमेजन कंपनी के नाम पर फेक आईडी के जरिए फ्रॉड करने वाले गिरोह का पिछले दिनों कानपुर एसपी साउथ दीपक भूकर ने भंडाफोड़ किया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड के संपर्क में अमेजन कंपनी के 14 अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं. इनमें से 4 लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

कानपुर : अमेजन कंपनी में फेक आईडी पर ऑर्डर बुक कराने के बाद नकली सामान दिखाकर रिफंड के नाम पर कंपनी को 3 करोड़ की चपत लगाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, फ्रॉड करने वाले सरगना के संपर्क में कंपनी के 14 अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे हैं. इसमें कंपनी के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. जानकारी देते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि अभी 4 लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें - 1 करोड़ 40 लाख रुपयों से भरा लावारिस बैग घंटों घूमता रहा रेलवे के एक से दूसरे विभाग

जानिए, क्या है पूरा मामला

कानपुर की गोविंदनगर पुलिस ने अमेजन कंपनी के वकील की शिकायत पर कुल 10 कर्मचारियों को पकड़ा था. इनसे की गई पूछताछ में मास्टरमाइंड मंजीत गुप्ता का पता चला था, जिसे पुलिस ने कालपी से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से अमेजन का 7 लाख रुपये का माल भी बरामद किया था. गिरफ्तार आरोपी फेक आईडी के जरिए अमेजन से सामान मंगाते थे. फिर उसे कंपनी के कुछ कर्मचारियों की मदद से ऑनलाइन वापस भी कर देते थे. इसके अलावा उन सामानों को लोकल मार्केट में बेच भी देते थे. पुलिस के मुताबिक, कंपनी के 14 अन्य कर्मचारी और अधिकारी फ्रॉड करने वालों के संपर्क में थे. फिलहाल पुलिस धोखाधड़ी में कंपनी के 4 लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें - कन्नौज से लापता बच्चा कानपुर से बरामद, जानें कैसे मिला सुराग

ये सामान किए गए थे बरामद

आरोपियों के पास से सीलिंग फैन, टेबल फैन, गीजर, रूम हिटर, ब्लोअर, स्पीकर, जूसर, मिक्सर ग्राइंडर, 7 जियो और वोडाफोन के एक्टिवेटेड सिम, 7 आधार कार्ड और एक कार बरामद हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.