ETV Bharat / state

गर्भपात के नाम पर पैसे ऐंठना झोलाछाप को पड़ा महंगा, देखें वायरल वीडियो

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 9:11 PM IST

etv bharat
झोलाछाप महिला डॉक्टर

कानपुर देहात के एक क्लीनीक पर झोलाछाप ने एक अविवाहित महिला का गर्भपात कराने के लिए 7000 हजार रुपये की मांग की. मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

कानपुर देहात: यूपी में सरकार भ्रूण हत्या और गर्भपात पर रोक लगाने के प्रयास कर रही है. इसके लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्य भी किया जा रहा है. लेकिन कानपुर देहात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक झोलाछाप अविवाहित महिला का गर्भपात कराने के लिए पैसों की डील कर रही है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गर्भपात के नाम पर पैसे ऐंठना झोलाछाप को पड़ा महंगा, देखें वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि ये वीडियो कानपुर देहात के भोगनीपुर कस्बे के एक क्लीनिक का है. यह महिला यहां बतौर डॉक्टर कार्यरत है. वहीं, यहां एक महिला गर्भपात कराने पहुंची तो झोलाछाप डॉक्टर ने उससे गर्भपात के नाम पर 7000 रुपये की मांग कर दी जबकि वीडियो बना रहा एक शख्स झोलाछाप से रेट कर कराने की बात कर रहा है.

यह भी पढ़ें- दलित महिला ने बेटी की आबरू बचाने के लिए लगायी गुहार, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

आप वीडियो में साफ देख सकते है कि कैसे झोलाछाप अपने बगल में बैठी महिला के पेट में ढाई महीने का गर्भ होने की बात कर ही है. लगातार कह रही है कि जल्द से जल्द गर्भपात करा लो. इसके बाद गर्भपात कराने के लिए 5500 रुपये की डील तय हो गई.

झोलाछाप महिला डॉक्टर के उड़े होश
वहीं, जब झोलाछाप को वीडियो के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए. यही नहीं, एक के बाद एक क्लीनिक में लोगों की भीड़ जमा हो गई और वीडियो बना रहे व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचित कर पुलिस को बुला लिया. दूसरी ओर पूरे मामले की सूचना लगते ही कानपुर देहात स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. एसएल वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले का संज्ञान लेते हुए झोलाछाप के क्लीनिक और निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.

इस दौरान डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि किसी भी महिला का गर्भपात विषम परिस्थितियों में कराया जा सकता है. उसमें भी उस महिला के परिवार पति की सहमति जरूरी है. उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.