ETV Bharat / state

भाजपा के जिला निगरानी समिति के सदस्य ने दिया पार्टी से इस्तीफा

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:13 PM IST

भारत सरकार के निगरानी समिति के सदस्य ने दिया बीजेपी से इस्तीफा
भारत सरकार के निगरानी समिति के सदस्य ने दिया बीजेपी से इस्तीफा

यूपी के जनपद कानपुर देहात में बीजेपी जिला निगरानी समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डन ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. इस क्रम में उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने etv भारत को दी.

कानपुर देहात : जनपद में बीजेपी के जिला निगरानी समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डन ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. etv भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि बीजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान की गलत कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

भाजपा के जिला निगरानी समिति के सदस्य ने दिया पार्टी से इस्तीफा

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने बांटी शराब, वीडियो वायरल

जिलाध्यक्ष पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डन ने बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिलाध्यक्ष पर पंचायती चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप भी लगाया है. कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे इस भ्रष्ट आचरण को लेकर उनमें काफी रोष था. इसे लेकर पार्टी के सभी पदों से उन्होंने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. पार्टी हाई कमान को इस्तीफे का पत्र भेज दिया है. कहा कि अब वो पंचायत चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों का खुलकर विरोध करेंगे.

2022 विधानसभा चुनाव में अकबरपुर से कर रहे थे दावेदारी

बताते चलें कि जितेंद्र प्रताब सिंह उर्फ गुड्डन से अकबरपुर विधानसभा व अकबरपुर लोकसभा सीट से हजारों लोग जुड़े हुए है. वह 2022 के विधानसभा चुनाव में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से अपनी दावेदारी भी कर रहे थे. अकबरपुर क्षेत्र से जितेंद्र सिंह वर्ष 1988 से बीजेपी से जुड़कर सक्रिय राजनीति करते रहे.

बजरंग दल में वह मंडल संयोजक से लेकर जिला संयोजक व युवा मोर्चा में मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इन्हें हिन्दू जागरण मंच से जिलाध्यक्ष बनाया गया था. दूरसंचार व रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य भी रह चुके हैं. इन दिनों ये भारत सरकार द्वारा गठित जिला निगरानी समिति के सदस्य व अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर: बीजेपी प्रत्याशी समेत 25 पर केस दर्ज

इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष समेत भारत सरकार को भेजा

उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है. माना जा रहा है कि इनके इस्तीफे से भारतीय जनता पार्टी को अब अकबरपुर विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र में काफी परेशानी होगी क्योंकि क्षत्रिय बहुल इलाके में जितेंद्र सिंह की अच्छी खासी पकड़ है.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि अकबरपुर नगर पंचायत में करोड़ों के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में भी जिलाध्यक्ष का हाथ रहा है. उन्होंने जिलाध्यक्ष पर घोटालों के आरोपी अकबरपुर चेयरमैन ज्योतिषना कटियार और अधिशासी अधिकारी देवहूती पांडेय को बचाने का भी आरोप लगाया है.

जिला प्रभारी ने जितेंद्र सिंह के आरोपों को बताया आधारहीन

कानपुर देहात की बीजेपी जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने पार्टी की तरफ से बागी नेता जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डन के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जितेंद्र सिंह के आरोपों को जिला प्रभारी ने आधारहीन बताया. कहा कि जितेंद्र निजी स्वार्थों की पूर्ति न होने के कारण इस प्रकार पार्टी पदाधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने etv भारत को फोन पर बताया कि इसके पहले भी यह बागी नेता भाजपा से निकाला जा चुका है.

हाल ही में इस बागी का पार्टी विरोधी वीडियो मीडिया एवं सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था. बीजेपी पार्टी इसके निष्कासन की तैयारी में लगी हुई थी. इसकी भनक लगते ही इस्तीफे का ड्रामा रचा डाला. बताया कि पार्टी में इनकी भूमिका और विश्वसनीयता संदिग्ध थी. कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों को पारदर्शिता के साथ जिला और क्षेत्र स्क्रीनिंग के बाद ही टिकट देती है. भ्रष्टाचार का कोई प्रश्न ही नहीं उठता.

Last Updated :Apr 17, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.