ETV Bharat / state

टैक्स चोरी के शक में राज्यकर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के घरों में की छापेमारी

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:40 PM IST

कन्नौज में टैक्स चोरी की शिकायत पर राज्यकर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के घर पर छापेमारी की. इस दौरान कई टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले है.

राज्यकर जीएसटी टीम
राज्यकर जीएसटी टीम

कन्नौज: टैक्स चोरी की शिकायत पर राज्यकर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के यहां छापेमारी की. टीम ने शेखाना मोहल्ला और अहमदीटोला मोहल्ला में छापेमारी की. टीम ने कारोबारियों के यहां प्रपत्रों की जांच की. बताया जा रहा है कि टीम को टैक्स चोरी के साक्ष्य भी मिले है. इसके अलावा कुछ कागजातों को अपने साथ ले गई है. करीब एक घंटे तक टीम ने कागजात खंगाले.

राज्यकर जीएसटी के उपायुक्त राम नारायण

दरअसल, कन्नौज में बड़े पैमाने पर इत्र का कारोबार किया जाता है. सोमवार को राज्यकर जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी की शिकायत में कई जगह छापेमारी की. जीएसटी टीम सबसे पहले शहर के शेखाना मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी सारिक सिद्दीकी और बिलाल सिद्दीकी पुत्रगण डॉ. हाशिमी सिद्दीकी के घर छापेमारी की. इस दौरान तीन सदस्यीय टीम ने करीब एक घंटे तक कागजातों की जांच पड़ताल की. साथ ही स्टाक रजिस्टर, टर्नओवर आदि रजिस्टर चेक किए. जांच पूरी होने के बाद टीम कागजातों को अपने साथ ले गई है. इसके साथ ही टीम ने इत्र कारोबारी अहमदी टोला निवासी फुरकान के घर और कारखाना पर छापा मारा. यहां पर भी टीम ने स्टाक रजिस्टर के अलावा अन्य कागजातों की जांच पड़ताल की.

बताया जा रहा है कि, टीम को टैक्स चोरी के साक्ष्य भी मिले है. बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है. राज्यकर जीएसटी टीम के उपायुक्त राम नारायण ने बताया कि उनको सूचना मिली है कि कुछ लोग अपंजीकृत रूप से कार्यरत है. जबकि कुछ लोग अपने घोषित टर्नओवर को कम दिखा रहे है. छापेमारी के दौरान स्टाक और टर्नओवर आदि की जांच की गई है. बताया कि जिन कागजातों को कब्जे में लिया गया है. उनकी जांच की जाएगी. उसके बाद ही कितनी टैक्स चोरी की जा रही है सामने आ सकेगा.

यह भी पढ़ें- कन्नौज में अवैध कॉलेज पर चला बुलडोजर, 72 लाख की 11 बीघा जमीन कब्जा मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.