ETV Bharat / state

कन्नौज में अवैध कॉलेज पर चला बुलडोजर, 72 लाख की 11 बीघा जमीन कब्जा मुक्त

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 4:08 PM IST

कन्नौज में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा दिया है. इस जमीन पर कब्जा कर कॉलेज बनाया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्नौज: जिला प्रशासन लगातार अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जिले में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है. सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिगंबर सिंह ने ग्राम समाज की करीब 11 बीघा भूमि पर कब्जा कर कॉलेज बना लिया था. रविवार को तिर्वा तहसील प्रशासन (kannauj Tirwa Tehsil Administration) ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है. कब्जेदार से मुक्त कराई जमीन की कीमत करीब 72 लाख रुपये बताई जा रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई से भूमि माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

तिर्वा तहसील के ठठिया थाना क्षेत्र के लाख मौजा के बहादुरपुर गांव में गाटा संख्या 4850 में ग्राम समाज की करीब 36 बीघा भूमि पड़ी हुई है. ग्राम समाज की करीब 11 बीघा जमीन पर सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिगंबर सिंह ने अवैध कब्जा कर चंद्र शेखर आजाद इंटर कॉलेज का निर्माण (Bulldozer on illegal college in Kannauj) करा लिया था. अवैध कब्जा को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. मुकदमा का निस्तारण होने के बाद तहसील प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया था. नोटिस का समय पूरा होने पर रविवार को तिर्वा एसडीएम उमाकांत तिवारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बने कॉलेज पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराई.

इस दौरान सीओ तिर्वा शिव प्रताप सिंह, ठठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा. एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि ग्राम समाज की 11 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर फर्जी तरीके से स्कूल संचालित हो रहा था. जमीन को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था. रविवार को अवैध निर्माण (Illegal college in Kannauj village community land) को हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है.

पढ़ें- छह वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को पांच साल की कैद

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.