ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला सेल्समैन का शव

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 11:40 AM IST

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला सेल्समैन का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला सेल्समैन का शव

कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा कस्बा स्थित देसी शराब के ठेके से एक सेल्समैन का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सोमवार की सुबह खाना देने आए भाई ने शव को फंदे से लटकता देखा. इसके बाद मृतक के भाई ने उक्त घटना की सूचना पुलिस व परिजनों की दी.

कन्नौज: कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali) क्षेत्र के जसोदा कस्बा स्थित देसी शराब के ठेके से एक सेल्समैन का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव बरामद होने से इलाके में (Salesman dies under suspicious circumstances) हड़कंप मच गया. वहीं, सोमवार की सुबह खाना देने आए भाई ने शव को फंदे से लटकता देखा. इसके बाद मृतक के भाई ने उक्त घटना की सूचना पुलिस व परिजनों की दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेके का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला और विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर ग्राम निवासी सचिन जसोदा कस्बा स्थित देसी शराब ठेका में सेल्समैन के पद पर काम करता था. सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सचिन का शव ठेके के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. सुबह जब मृतक का भाई ठेके पर खाना देने पहुंचा तो गेट न खुलने पर उसने खिड़की से झाक कर देखा.

इसे भी पढ़ें - ठेकेदार के 'चंगुल' से बाहर निकले मजदूर, ग्रेटर नोएडा में 41 मजदूरों को बनाया था बंधुआ

वहीं, अंदर झाकने पर उसके होश उड़ गए. भाई का शव फंदे से लटकता देख उसने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी. इतने में देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए. मृतक के भाई ने आनन-फानन में पुलिस व परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी.

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठेका का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची मोबाइल फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. इधर, शव का पंचायतनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.